पीएम मोदी का राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान पर तंज……..बदसलूकी और मारपीट करते
डोडा । अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान पत्रकार से बदसलूकी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से भी इस…
डोडा । अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान पत्रकार से बदसलूकी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से भी इस लेकर प्रतिक्रिया सामने आ गई है। पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के डोडा में रैली दौरान अमेरिका में पत्रकार के साथ बदसलूकी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने भारत के बेटे का अमेरिका में अपमान बताया है। पीएम मोदी ने अमेरिका में पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान के दावे पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वे मोहब्बत की दुकान चलाने का दावा करते हैं। लेकिन हमारे देश के एक पत्रकार पर अमेरिका में कांग्रेस द्वारा बदसलूकी की गई।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के एक सपूत का अमेरिका में अपमान हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के चैंपियन होने का दावा करते हैं, वे क्रूरता में शामिल थे।दरअसल, एक भारतीय मीडिया हाऊस के वाशिंगटन स्थित संवाददाता ने हैरतअंगेज खुलासा करते हुए जानकारी दी कि टेक्सास के डलास में राहुल गांधी की टीम द्वारा उन पर कैसे अटैक किया गया। पत्रकार ने दावा किया कि राहुल गांधी के सहयोगियों ने उनका फोन तक छीन लिया और बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमलों के बारे में पूछे गए सवाल के फुटेज को जबरन डीलिट करने के लिए मजबूर किया।
बीजेपी के मीडिया सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पूरी घटना का ब्यौरा अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा कि ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय मीडिया हाऊस एक बड़ा मुद्दा बनाता हैं और अपने पत्रकार पर हमले को उजागर करने के लिए अपने मंच का उपयोग करते हैं। यह देखना भी उतना ही दिलचस्प होगा कि राजदीप सरदेसाई जैसे कांग्रेस के धुरंधर इस घटना को प्राइम टाइम पर लेते हैं या नहीं। बेरोजगार कांग्रेस की ओर झुकाव रखने वाले यूट्यूब पत्रकारों की चुप्पी स्पष्ट है। लेकिन क्या प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और अन्य मीडिया व्यस्त निकाय एक साथी पत्रकार पर आक्रामकता के इस कृत्य के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस की निंदा करेंगे?