पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत, लाबुशेन का ऑलराउंड प्रदर्शन

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में पहला वनडे मुकाबला खेला गया जिसमें सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने धुआंधार शतकीय पारी से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।…

पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत, लाबुशेन का ऑलराउंड प्रदर्शन

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में पहला वनडे मुकाबला खेला गया जिसमें सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने धुआंधार शतकीय पारी से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। ट्रेविस हेड ने 129 गेंदों पर 20 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 154 रनों की पारी खेली। हेड ने इस तरह वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। इससे पहले उनका बेस्ट वनडे स्कोर 152 रन था जो उन्होंने 2022 में मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। इस मैच में ट्रेविस हेड को मार्नश लाबुशेन का भरपूर साथ मिला। हेड और लाबुशेन के बीच चौथे विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 316 रनों का लक्ष्य 36 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। हेड ने जहां बल्लेबाजी में कमाल किया तो लाबुशेन ऑलराउंड प्रदर्शन से नया इतिहास रच दिया।

3 इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार
मार्नश लाबुशेन ने 61 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों के दम पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना लोहा मनवाया और इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने बेन डकेट, कप्तान हैरी ब्रूक और जोफ्रा आर्चर को पवेलियवन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा उन्होंने शानदार फील्डिंग करते हुए 4 कैच भी लपके। उन्होंने 2 बल्लेबाजों का अपनी ही गेंद पर कैच लपका। इस तरह लाबुशेन के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

एडम जम्पा ने 100वें वनडे में लिए 3 विकेट
लाबुशेन की तरह इस मैच में स्पिनर एडम जम्पा ने 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपने 100वां वनडे मैच खेलते हुए ये बड़ा कारनामा किया। इस तरह जम्पा 100 वनडे मैच के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए। उनसे आगे सिर्फ सकलैन मुश्ताक और राशिद खान हैं।