सीएम सैनी ने कहा, एक बार कांग्रेस का झूठ फैलेगा ….बार-बार नहीं
नई दिल्ली । हरियाणा में जारी विधानसभा चुनाव के बीच एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की। सीएम सैनी ने सरकार के कामकाज से लेकर भाजपा की…
नई दिल्ली । हरियाणा में जारी विधानसभा चुनाव के बीच एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की। सीएम सैनी ने सरकार के कामकाज से लेकर भाजपा की चुनावी रणनीति तक, खुलकर सवालों के जवाब दिए।
सीएम सैनी ने कहा कि बीते 10 साल में बिना भेदभाव के हरियाणा में काम हुए हैं। मेरे पास सौ लोग आए, 50 के काम हुए और 50 पेंडिंग रहे, कल उन कामों को किया जाएगा। लोग भी इस बात को समझते हैं। हमारी मंशा, सोच है कि जो भी व्यक्ति हमारे यहां आए, उसका काम पूरा हो। इसके लिए हम डटकर प्रयास करते हैं। 10 साल में जमीन आसमान का अंतर नजर आएगा।
सत्ता विरोधी लहर और लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर हार को लेकर सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि हमारी नीयत पर कोई सवालिया निशान नहीं है। कांग्रेस के समय लोगों की बात ही नहीं सुनी जाती थी, लोग घुमते रहते थे। सीएम सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं थी। बहुत बड़ा झूठ फैलाया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दो साल पहले झूठ की स्क्रिप्ट लिखकर हिमाचल में उतारा। वहां दो साल सरकार के हुए हैं, एक लाख रोजगार से लेकर कैश तक, वादे अब तक पूरे नहीं हुए।
सीएम सैनी ने कहा कि एक बार कांग्रेस का झूठ फैलेगा लेकिन बार-बार नहीं। इन्होंने ये झूठ फैलाया कि तीसरी बार मोदी की सरकार बनती है,तब ये संविधान को खत्म कर देगी। आरक्षण को समाप्त कर देगी। राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तब हम आरक्षण खत्म कर देने वाले है। नेहरू से लेकर राजीव गांधी और इंदिरा गांधी तक ने आरक्षण का विरोध किया।
विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि इस तरह की स्क्रिप्ट से बड़ा नुकसान हमारा हुआ है। कांग्रेस की रणनीति पर सीएम सैनी ने कहा कि हुड्डा साहब अभी हरियाणा में हिसाब मांगने निकले थे। हमने पूछा कि 10 साल सीएम रहे, कितने किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदा, कितने किसानों को मुआवजा दिया। जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस के गठबंधन पर हुड्डा को कठघरे में खड़ा किया।
सीएम सैनी ने अग्निवीर के मुद्दे पर कहा कि हमारी सरकार ने इसके लिए हर नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया है। जो अग्निवीर अपना बिजनेस करना चाहेगा, उन्हें आर्थिक मदद उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने फेरबदल करने को लेकर सवाल पर कहा कि समय के अनुसार फैसले लिए जाएंगे।
सीएम ने कहा कि विनेश हमारी बेटी है हरियाणा की, जब विनेश को अयोग्य घोषित किया गया था तब मैंने कहा था कि हम पूरा सम्मान देने वाले है। कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साधा। विनेश ने हाल ही में दावा किया था कि उन्हें सरकार की ओर से अब तक कुछ नहीं मिला है।
हरियाणा में मुख्यमंत्री बदलने के पीछे वजह बताने के सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि देश को अब मनोहरलालजी की आवश्यकता है। अब देश के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि झूठ जल्दी फैल जाता है। नीचे आग नहीं होती है तभी धुआं ऊपर दिखता है। सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने इसतरह के बुजुर्गों को भी पेंशन देने का काम किया है जिनकी पेंशन नहीं बनती थी।