तीर्थ यात्रियों से भरी बस सीधे ट्रेलर घुसी, ड्राइवर की मौत, करीब 10 यात्री घायल

बिलासपुर तीर्थ यात्रियों से भरी बस शनिवार की देर रात हाईवे के किनारे खड़ी ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे…

तीर्थ यात्रियों से भरी बस सीधे ट्रेलर घुसी, ड्राइवर की मौत, करीब 10 यात्री घायल

बिलासपुर

तीर्थ यात्रियों से भरी बस शनिवार की देर रात हाईवे के किनारे खड़ी ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। जवानों ने घायलों को सरगांव और बिल्हा के अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया गया है। पुलिस अब घटना के कारणों की जांच कर रही है।

हिर्री थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया कि रायपुर जिले के अलग-अलग गांव से दो बसों में तीर्थ यात्री बिहार के गया गए थे। वहां पर पितृ पक्ष पर किए जाने वाली पूजा के बाद तीर्थ यात्री अपने घर लौट रहे थे। दूसरी बस का ड्राइवर हाईवे किनारे खड़े ट्रेलर को नहीं देख पाया। तेज रफ्तार बस सीधे ट्रेलर के पीछे जा टकराई।

यात्रियों को दूसरी बस से रायपुर भेजा गया। वहीं, कई यात्रियों ने खुद के वाहन मंगा लिए। इधर पुलिस ने ड्राइवर के शव को कब्जे में ले लिया है। उसके स्वजन को हादसे की सूचना दी गई है। रविवार की सुबह स्वजन हिर्री पहुंच गए हैं। उनकी मौजूदगी में शव का पंचनामा कराया गया है।