2 लाख की रिश्वत लेते ज्वाइंट रजिस्ट्रार गिरफ्तार
भोपाल। राजधानी भोपाल की लोकायुक्त पुलिस टीम ने सहकारिता विभाग के ज्वाइंट रजिस्ट्रार विनोद कुमार सिंह को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। लोकायुक्त अफसरो से…
भोपाल। राजधानी भोपाल की लोकायुक्त पुलिस टीम ने सहकारिता विभाग के ज्वाइंट रजिस्ट्रार विनोद कुमार सिंह को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। लोकायुक्त अफसरो से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी विनोद शर्मा पिता शशिधर शर्मा निवासी नेहरू नगर आकृति गार्डन भोपाल ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया था, कि उसके खिलाफ “विशाल सागर गृह निर्माण समिति मर्यादित” भोपाल संस्था में अनियमितता करने के संबंध में शिकायत सहकारिता विभाग में जांचरत थी। इस जाँच का निराकरण करने के ऐवज में सहकारिता विभाग में संयुक्त पंजीयक, संयुक्त आयुक्त के पद पर पदस्थ आरोपी विनोद कुमार सिंह द्वारा 5 लाख रुपये की रिश्वत माँग की जा रही थी। जो बातचीत के बाद 2 लाख रुपए लेने पर सहमत हुआ है। जांच में रिश्वत लेने की बात सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना तैयार की। बातचीत करने पर आरोपी विनोद कुमार सिंह ने फरियादी को रिश्वत की रकम लेकर मैनिट चौराहा, वैशाली नगर रोड पर बुलाया। वहां जैसे ही ज्वाइंट रजिस्टार विनोद कुमार सिंह ने फरियादी से रिश्वत की 2 लाख की रकम लेकर अपने कब्जे में की उसी समय पहले से ही घात लगाकर बैठी लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लोकायुक्त टीम आगे की कार्यवाही कर रही है।