बस्तर

बस्तर की बेटी लिपि मेश्राम ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

 

जगदलपुर,  (हाईवे चैनल)। बस्तर के अंदुरूनी क्षेत्र लोहण्डीगुड़ा से बस्तर की बेटी कड़ी मेहनत के बाद छत्तीसगढ़ का सम्मान बढ़ा रही है। हाईवे चैनल से चर्चा करते हुये बताया की इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। मगर मां का हमेशा सहयोग रहा जिससे अभी तक मैं 6 पुरस्कार जीती हूँ। जिसमें से 2021 में मिस फेस ऑफ छत्तीसगढ़, मिस बेस्ट आउटफिट ऑफ छग, मिस सलायर मिसकॉन, 2022 में मिस भारत प्रथम रनरअप, मिस सुपर माडल इंडिया जीत चुकी हूँ। उन्होंने बताया की मैं बस्तर के टैलेंट को आगे बढ़ाना चाहती हूँ। वर्तमान में मैं स्वच्छ भारत मिशन के एमवेस्डर में भी अपनी सहयोग दे रही हूँ।          ग्लैमरस दुनिया में फैशन-शो एक बड़ी पहचान होती है। फैशन-शो के जरिए अपना जलवा बिखेरने वाली लोहंडीगुड़ा जगदलपुर बस्तर की लिपि मेश्राम ने एक बार फिर अपना जबरदस्त प्रदर्शन दोहराया है। फैशन की कड़ी में एक पायदान ऊपर सफलता पूर्वक पहुंच चुकी है। गोवा में आयोजित 28 से 30 अप्रैल तक तीन दिवसीय कठिन प्रतिस्पर्धा में इन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए एक और उपलब्धि हासिल की। फैशन एफिनिटी मिस भारत 2022 इस प्रतियोगिता में इन्होंने कुल 30 प्रतिभागियों के बीच फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता।   इसी के साथ-साथ उन्होंने मिस पापुलर का भी खिताब इसी जगह से जीता। एक चर्चा में उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्टेट विनर्स ही प्रतिभागी होते हैं। इस नाते लिपि मेश्राम छत्तीसगढ़ विनर थी इसलिए उनका प्रतिभागी के रूप में चयन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक ईशान केशरवानी एवं रोहित त्रिपाठी थे। गोवा में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, मिजोरम, आसाम, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं अन्य स्थान से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में मशहूर टीवी कलाकार सोनाली राव एवं तेलुगु भाषा की मशहूर फिल्मी कलाकार मिस सुपरमॉडल स्पंदना पल्ली थी। लिपि मेश्राम इन दिनों फैशन की दुनिया में जाना पहचाना नाम होने लगा है। जुलाई में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2022 के प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी वाले दल में प्रमुख भूमिका के रूप में लिपि मेश्राम भी होंगी। यह चार दिवसीय प्रशिक्षण पश्चिम बंगाल, सिलीगुड़ी में जुलाई माह में आयोजित होगा। इस मुकाम तक पहुंचना फैशन के क्षेत्र में बड़ी बात समझी जाती हैं। मनीष मल्होत्रा प्रसिद्ध ड्रेस डिजाइनर और संजय करण प्रमुख आयोजक के रूप में पुणे में रनवे मॉडल शो निकट भविष्य में आयोजित होगा। इसमें भी लिपि मेश्राम अपना जलवा बिखेरेंगी। एक बड़ा मुकाम 2023 में भी आना है जिसमें मिस इंटरनेशनल 2023 आयोजित होगा। यह आयोजन थाईलैंड में होना है। इस बड़े कार्यक्रम में भारत की प्रतिभागी के रूप में लिपि मेश्राम चयनित कर ली गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button