एनएमडीसी किरंदुल परियोजना की बेटी श्रुति का गूगल में चयन
पूर्व में भी अमेज़न एवं गोल्डमैन कंपनी में कर चुकी हैं काम , अब अमेरिका मे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में देंगी सेवाएं

किरंदुल – हाईवे चैनल –एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना में सहायक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत वीडीएसके नायर एवं जगदलपुर के स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रधान अध्यापिका सबिता नायर की सुपुत्री का चयन अमेरिका की विख्यात कंपनी गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हुआ है । उल्लेखनीय है कि किरंदुल नगर के केंद्रीय विद्यालय से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई टॉपर के रूप में पूरी की थी । इसके बाद श्रुति ने एनआइटी रायपुर से कंप्यूटर साइंस में बी टेक ,एंटीयू सिंगापुर से एनआईटी और उसके बाद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क स्टोनी बुक अमेरिका से एमएस की पढ़ाई पूरी की । इसके बाद उन्होंने अमेरिका में ही बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेज़ॉन व गोल्डमैन सेचेस में भी अपनी सेवाएं प्रदान की है । हाल ही मे उनका चयन गूगल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हुआ है । विदित हो कि गूगल जैसी कंपनी में चयन होना इतना आसान नहीं होता है । और इस कंपनी में अपने क्षेत्र में योग्यता रखने वालों को ही स्थान मिल पाता है । श्रुति की कार्यकुशलता एवं योग्यता को देखते हुए ही गूगल कंपनी ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में सेवाएं देने का अवसर प्रदान किया है । श्रुति की इस उपलब्धि का श्रेय उसके पिताश्री वीडीएसके नायर ने श्रुति की मेहनत के साथ उसके शिक्षको एवं श्रुति की माताजी एवं किरंदुल परियोजना को दिया । श्रुति की इस उपलब्धि पर श्रमिक संघ इंटक किरंदुल के सचिव ए के सिंह ने कहा कि किरंदुल जैसे सुदूर अंचल से पढ़ाई कर अमेरिका की गूगल कंपनी में चयन होना नगर वासियों के लिए गौरव की बात है । एनएमडीसी किरंदुल परियोजना की ओर से श्रुति को भविष्य की शुभकामनाएं ।