किरंदुल परियोजना अधिशासी निदेशक ने राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलाई शपथ

किरंदुल हाइवे चैनल — राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक आर गोविंद राजन ने भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के प्रशासनिक भवन के प्रांगण में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का
डटकर विरोध करने, शांति, सदभाव और मानव जाति के संदेश को फैलाने और लोगों के बीच एकता को बढ़ावा।
देने की शपथ दिलाई। भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय। राजीव गांधी जी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। उन्होंने देश में असामाजिक तत्वों व आतंकवाद को जड़ से खत्म करने हेतु पहल की थी ताकि देश में अमन चैन रहे। इस अवसर पर बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक कार्मिक ने बताया कि देश में अमन चैन, भाईचारा बनाये रखने के लिए हिंसा का सहारा लिए बिना एकता को कायम रखना है। हमें अपने कार्यस्थल पर एक दूसरे की मदद करना और बिना किसी भेदभाव
के साथ कार्य करना है। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे। इसी
प्रकार परियोजना के सभी कार्यस्थलों पर विभागाध्यक्षों ने अपने कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ
दिलाई।