कलेक्टर बंगला परिसर में नगर सैनिक ने लगाया फांसी।*

बीजापुर:- बीजापुर कलेक्टर बंगला में तैनात नगर सैनिक हेमेंद्र मांझी 40 वर्ष ने आधी रात में परिसर के अंदर पेड़ पर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी अनुसार नगर सैनिक रोज की तरह कलेक्टर बंगला में ड्यूटी पर तैनात था। सूत्रों ने बताया कि नगर सैनिक ने अपने सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी से परेशान है तथा परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ होने का उल्लेख किया है । बीजापुर टीआई के अनुसार नगर सैनिक के द्वारा कलेक्टर बंगला के पीछे आम के पेड़ में फांसी लगाने की जानकारी सुबह मिली , सुसाइड नोट मिला है,इसी आधार पर आगे जांच की जा रही है । परिजनों से मिलने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पायेगी। मृतक नगर सैनिक हेमेंद्र मांझी की पत्नी के अलावा दो पुत्री व एक पुत्र है,वह बीजापुर के समीप गांव मांझीगुडा़ का निवासी था । कलेक्टर बंगला से महज दो किमी की दूरी पर ही मृतक का घर है । पारिवारिक सूत्रों के अनुसार नगर सैनिक शाम को घर से टिफिन में खाना लेकर ड्यूटी पर गया था । रात खाना भी खाया, ।लेकिन मोबाइल तथा टिफिन मोर्चा में ही छोड़कर कितनी रात को बंगला के पीछे हिस्से में जाकर फांसी लगा लिया किसी को पता नही चला । सुबह साथी जवानों ने फांसी के फंदे पर लटके देख थाना में इसकी जानकारी दी ।इस मामले पर टीआई शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा दिया गया ।