रेल लाइन के लिए एकजुटता के साथ क्रमिक आंदोलन करने की बनाई योजना एमएम

। बस्तर में निर्माणाधीन रेल लाइन जो कि कछुए की चाल में है, उसे गति देने एकजुटता के साथ क्रमिक आंदोलन करने की योजना बस्तर रेल विकास संघर्ष समिति ने बनाई है। जिसे लेकर आज जिले के सर्व समाज के नेतृत्व में सभी समाज प्रमुखों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई और बस्तर के विकास के लिए बस्तर में रेल के विस्तार को आवश्यक बताया एवं रेल की पटरी को किसी क्षेत्र के विकास के लिए जीवन रेखा बताया साथ ही बस्तर रेल विकास संघर्ष समिति के क्रमिक आंदोलन में सभी समाज की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही गयी है। अगली बैठक 05 मार्च दिन शनिवार को ऑक्शन हॉल कोंडागांव में आयोजित होगी।
बैठक में वक्ताओं ने कहा आजादी से आज तक सिर्फ बस्तरवासियों को रेल लाइन के नाम से सिर्फ झुनझुना पकड़ाया जा रहा है, चाहे कोई भी राजनीतिक पार्टी हो चुनाव के पूर्व बड़े-बड़े वादों और घोषणाओं में रेल लाइन का जिक्र जरूर होता है, लेकिन चुनाव के बाद सभी पार्टीयां भूल जाते हैं। चाहे सत्तारूढ़ पार्टी हो या विपक्षी पार्टी। वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है, अपने हक अधिकार की लड़ाई खुद को लडनी होगी बस्तर के विकास के बारे में हम सभी को सोंचते हुए आगे आना होगा।
आज के कार्यक्रम में शांतिलाल सुराना, महेंद्र सुराना, नीलकंठ शार्दूल, धंसराज टंडन, तरुण गोलछा, ओम टावरी, कमलेश मोदी, रितेश पटेल, सुरेंद्र मिश्रा, भारत जैन, शीतल कोर्राम, डीएस साहू, बसंत साहू, प्रभुनाथ यादव, धनसिंह यादव, तरुण नाग, एमडी बघेल, पी डीविश्वकर्मा, आरके जैन, भारत जैन, कृष्णा पटेल, यतीन्द्र सलाम, शानु मार्कण्डेय, पी एल ठावरे, बरातू राम विश्वकर्मा, कमलेश दिवान, योगेश पटेल के साथ सभी समाज प्रमुखों के साथ अन्य सामाजिकजन मौजूद रहे।
———