बस्तर

रेल विकास संघर्ष समिति व सर्व समाज के नेतृत्व में बनी रेल आंदोलन पर रणनीति

नारायणपुर, 02 मार्च। जिले के समस्त बस्तर वासियो से रेल सुविधा विकास के नाम पर हो रहे छल के विरोध में नारायणपुर में सर्व समाज सभा की बैठक हुई जिसे लेकर सभी समाज प्रमुख, बस्तर में निर्माणाधीन दल्ली राजहरा जगदलपुर रेल लाइन को गति देने एकजुटता के साथ क्रमिक आंदोलन करने की योजना बस्तर रेल विकास संघर्ष समिति के साथ नारायणपुर सर्व समाज ने रणनीति बनाई।
आज जिले के सर्व समाज के नेतृत्व में सभी समाज प्रमुखों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई और बस्तर के विकास के लिए बस्तर में रेल के विस्तार को आवश्यक बताया एवं रेल की पटरी को किसी क्षेत्र के विकास के लिए जीवन रेखा बताया साथ ही बस्तर रेल विकास संघर्ष समिति के क्रमिक आंदोलन में सभी समाज की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही गयी है।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आजादी से आज तक सिर्फ नारायणपुर समेत समस्त बस्तरवासियों को रेल लाइन के नाम से सिर्फ झुनझुना पकड़ाया जा रहा है, दशकों से खबरे पढ़ रहे है ,रेल सुविधा की मांग पांच दशकों से लोकगीतों में भी सुमार है किन्तु बस्तर की जनता को सत्ताधारियों ने बड़े-बड़े वादों और घोषणाओं में रेल लाइन का जिक्र जरूर करता रहा, लेकिन चुनाव के बाद सभी सरकारें अमल नही करती, वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है, अपने हक अधिकार की लड़ाई खुद को लडनी होगी बस्तर के विकास के बारे में हम सभी को सोंचते हुए आगे आना होगा। एकजुट होना होगा और नारायणपुर का सभी समाज दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्रहित के आंदोलन में एकजुट है ।
इस दौरान बस्तर रेल विकास आंदोलन से दशरथ कश्यप, किशोर पारख संपत झा, शंकर लाल गुप्ता, जीतू गोलछा, रोहित सिंह बेस, किशोर दुग्गड़, नन्हा दुबे, रमेश उमरवैश्य, बलविंदर सिंह चूहड़ सिंह, वसीम अहमद, नारायणपुर सर्वसमाज से सर्वश्री सोनू कोर्राम, प्रताप मंडावी,राजनु नेताम,पंडी राम वडे, नरेंद्र नाग, शिव पांडे, राजेश दीवान, गौतम एस गोलछा, सुनील राठौर, जेपी देवांगन,पंकज जैन, जोहरी लाल जैन, संजय नंदी , कमलजीत आहूजा, रतन साहू, अभिषेक बैनर्जी, हेमंत संचेती, संतलाल, विपुल सरकार, पवन एलवादी, मगराज जैन, भवरलाल जैन, प्रभा महंत, घनश्याम, प्रमोद नैलवाल, बोधन देवांगन, अजय देशमुख, आदि समाज प्रमुख उपस्थित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button