किरंदुल पुलिस प्रशासन के तत्त्वाधान में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

किरंदुल हाईवे चैनल — लोह नगरी किरंदुल स्थित किरंदुल परियोजना के मंगल भवन में स्थानीय पुलिस प्रशासन के तत्वाधान में किरंदुल नगर की महिलाओं को सम्मिलित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया ।विदित हो कि स्थानीय पुलिस प्रशासन के सौजन्य से एवं जिला पुलिस के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य 8 मार्च से लेकर 14 मार्च तक जिले भर में महिला जागरूकता कार्यक्रम का अभियान चलाया जा रहा हैपीपी । उस ही कड़ी में शनिवार को स्थानीय किरंदुल पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में नगर की महिलाओं को सम्मिलित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया ।इस दौरान वरिष्ठ महिला श्रीमती बसंत रानी संधू ,पार्षद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य राजेन्द्र मृणाल राय,प्रदेश भाजपा महिला सदस्य मीरा तिवारी,पूर्व पालिकाध्यक्ष राजी मोल,प्रेरणा महिला समिति सचिव गौतमी बंछोड,पार्षद इला पटेल,पार्षद गायत्री साहू ,संगीता ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहीं । मंच संचालन समाज सेविका प्रीति दूधी ने किया । उल्लेखनीय हैं कि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस किरंदुल कर्ण कुमार उइके के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी डी के बरुआ के कुशल नेतृत्व में तथा सब इंस्पेक्टर शशिकांत टंडन ,हेमन्त टंडन,महिला प्रधान आरक्षक डॉली मानकर,महिला आरक्षक बेला,सुरेखा सलाम,आरक्षक महावीर मार्को,अजय तैलाम ,जोगा कुंजाम ,एवं सहायक सब इंस्पेक्टर बी एस मानकर के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।