किरंदुल में किन्नरों की दहशत घर में अकेली महिला को दिखाया चाकू

किरंदुल — हाईवे चैनल — बस्तर संभाग के सुदूर अंचल दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल नगर में जहाँ नगरवासी नक्सलियों की वजह से परेशान दिखाई देते हैं वहीं इन दिनों लौह नगरी किरन्दुल में थर्ड जेंडर यानी किन्नर काफी संख्या में घूमते नजर आ रहे है । इसी बीच बीती रात को को किरन्दुल नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 01 शुभाष चन्द्र बोस वार्ड में एक घरेलू महिला के घर कुछ किन्नर भिक्षा लेने पहुँचे तब उस महिला ने कहा कि मेरे पास कुछ भी देने लायक नही हैं । मेरे पति ड्यूटी गये हुये हैं । इतना कहते ही उन किन्नरों के द्वारा धार-दार चाकू – छुरी दिखाकर उस महिला को मारने की कोशिश करने लगें । इस ही हाथापाई के बीच उक्त महिला ने जोर जोर से बचाओ बचाओ चिल्लाया । तत्पश्चात मोहल्ले वासियो के पहुँचते ही वे किन्नर वहाँ से भाग निकले।
जब स्थानीय पत्रकारों ने उस महिला से इस विषय मे चर्चा की तब उन्होंने बताया कि करीबन 03 से 04 की संख्या में किन्नर मेरे घर पर पहुँचे थे ।और मुझे धार दार चाकू छुरी दिखाकर मारने की कोशिश की जा रही थी । इसके बारे में मैंने सबसे पहले मेरे पति को बताया और मेरे पति के द्वारा उन किन्नरों के बारे में किरन्दुल थाना में सूचना दी गई। पुलिस के द्वारा भी उन किन्नरों को पूरे नगर में ढूंढा जा रहा हैं.।