महिला से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

महिला से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
बचेली – 12 मार्च को प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 10 मार्च को सुबह करीबन 8.00 बजे उसका पति घर से बीजापुर काम से गया था, करीबन 11.00 बजे उसके मोहल्ले में रहने वाला प्रताप रावत जो प्रार्थिया पर बुरी नीयत रखता है आये दिन मोहल्ले में गुजरने पर गंदी कमेंट करते रहता हैं। 10 मार्च को सुबह 8.00 बजे प्रार्थिया के पति काम से बीजापुर गये हुये थे आरोपी प्रताप रावत अचानक बाड़ी से घर में घूसा और प्रार्थिया को घूर कर देखने लगा जिसे प्रार्थिया आरोपी प्रताप रावत को डाट कर भगा दी थोड़ी देर बाद प्रार्थिया नहाने के लिये बाथरूम गई थी तो आरोपी प्रताप रावत बाथरूम तक आया तो प्रार्थिया जोर से चिल्लाकर उसे भगाई थोड़ी देर बाद प्रार्थिया खाना खाने लगी तो आरोपी प्रताप रावत आया और बुरी नीयत से प्रार्थिया के हाथ पकड़कर अंदर चलो 2 मिनट बात करना है कहकर बल पूर्वक जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा जिसे प्रार्थिया धक्का देकर भगाने की कोशिश की तो प्रताप रावत प्रार्थिया को गाली देते हुये मैं तेरे पति को जान से मार दूंगा कहकर धमकी देने लगा। आरोपी के गाली गलौच की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग आये जो आरोपी प्रताप रावत को समझाये जिस पर आरोपी प्रताप रावत प्रार्थिया को गाली गलौच करते हुये तुझे मोहल्ले में बदनाम कर दूंगा कहकर चला गया। प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 18/2022 धारा 454, 354ख, 506बी भादवि. का कायम कर घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दंतेवाड़ा श्री सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराने पर आरोपी के तत्काल गिरफ्तार हेतु निदेर्शित करने पर आरोपी प्रताप रावत पिता स्व. नील कमल रावत उम्र 33 वर्ष निवासी लेबर हाटमेंट वार्ड क्रमांक 09 बचेली, जिला दंतेवाड़ा को त्वरीत कार्यवाही करते हुये दिनांक आज 11.40 बजे गिर0 कर माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया है।
महिला संबंधित उक्त अपराध में त्वरीत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा राजेन्द्र जायसवाल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कर्ण उके किरन्दुल के मार्गदर्शन में बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले, उनि. केशव ठाकुर, सउनि. अनीता चौधरी, संतोषी ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।