धूल से निजात आंदोलन के बाद एसडीएम पहुँचे किरंदुल परियोजना -लिया जायजा

किरंदुल — हाईवे चैनल — किरंदुल में नगर वासियों द्वारा मंगलवार को किरंदुल परियोजना के संयंत्रों से उड़ रही धूल एवं परियोजना के लोह अयस्क परिवहन कार्यो में लगी हाइवा के कारण उड़ रही धूल एवं हो रही कीचड़ से निजात पाने के किरंदुल परियोजना के हैवी सेक्शन के सामने करीबन 3 घंटे तक चक्का जाम किया था । मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी दंडाधिकारी एसडीएम बड़े बचेली अरुण कुमार सोम ने आंदोलनकारी महिलाओं के साथ किरंदुल परियोजना के लोडिंग प्लांट एवं हैवी सेक्शन के सामने की सड़क मार्ग का जायजा लिया । मीडिया से चर्चा करते हुए एसडीएम सोम ने कहा कि समस्या का जायजा लिया गया है । फिलहाल परियोजना प्रबंधन के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तत्काल आंदोलनकारी एवं धूल से प्रभावित लोगों के साथ परियोजना प्रबंधन की संयुक्त बैठक का आयोजन किया जावे । इस दौरान परियोजना प्रबंधन की ओर से उप महाप्रबंधक सिविल एस आर के राव ,सहायक महाप्रबंधक कार्मिक वेलु वस्थानासन ,देवेन्द्र कुमार एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल राजीव मोल, महिला फेडरेशन अध्यक्ष कांता, भावना सर्वदे , पार्षद कीर्ति राणा उपस्थिति रहे ।