कोरोना को मात देकर एनएमडीसी के श्रमवीरो ने किया 40 मिलियन टन उत्पादन
कंपनी का अब तक के वर्षों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

किरंदुल – हाईवे चैनल — लोह अयस्क उत्पादन में भारत की अग्रणी कंपनी एनएमडीसी ने वितीय वर्ष 2021 -2022 में अपनी स्थापना के बाद के सभी वितीय वर्षो में किये गए लोह अयस्क उत्पादन के रिकॉर्डों को तोड़ते हुएअपनी विकाश यात्रा में एक नया आयाम स्थापित किया हैं । 19 मार्च को एनएमडीसी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुमीत देब के साथ एनएमडीसी की सभी परियोजनाओं में संचालित श्रमिक संगठनों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में कोविड काल एवं अन्य विषम परिस्थितियों के बावजूद वित्तीय वर्ष 2021-22 में एनएमडीसी के श्रमवीरो , कर्तव्यनिष्ठ श्रमिकों द्वारा लौह अयस्क उत्पादन का नवीन कीर्तिमान स्थापित किये जाने पर एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सीएमडी सुमित देब द्वारा समस्त कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए समस्त कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में रु. 40000 हजार रुपए- प्रति कर्मचारी की घोषणा की गई। विदित हो कि एनएमडीसी ने अपनी स्थापना के 64 वर्षों में 4 लाख टन प्रतिवर्ष से शुरुआत करते हुए आज वित्तीय वर्ष 21 -22 में 40 मिलियन टन लोह अयस्क उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया है। विदित हो कि कोरोना की प्रथम एवं द्वितीय तथा कोविड 19 की तीसरी लहर के कारण देश एवं राज्यों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए समय समय पर लॉकडाउन की घोषणा की गई थी । परंतु एनएमडीसी को अतिविशिष्ट सेवाओं की श्रेणी में रखने के कारण एनएमडीसी का उत्पादन जारी था । इन विषम परिस्थितियों के बाबजूद भी एनएमडीसी के कर्मचारियों ने कोरोना संकट काल को मात देते हुए लोह अयस्क का उत्पादन करते हुए देश की अर्थव्यवस्था में अपनी भूमिका का निर्वहन किया था ।