किरंदुल परियोजना 11 बी सीआईएसएफ चेकपोस्ट के पास जंगलों में लगी भीषण आग
चेकपोस्ट से 50 मीटर की दूरी पर लगी आग सुरक्षा व्यवस्था को दे रही चुनौती

किरंदुल — हाईवे चैनल –एनएमडीसी किरंदुल परियोजना की खदानों की सुरक्षाव्यवस्थामें तैनात केंद्रीयऔद्योगिक सुरक्षाबल केलिए एनएमडीसी किरंदुल परियोजना की 11 बी खदान की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाए गए चेक पोस्ट केसमीप करीबन 50 मीटर की दूरी पर स्थित विशालकाय पेडों एवं झाड़ियों में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई । देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया । उल्लेखनीय हैं कि एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना की 11 बी खदान में कार्य करने वाले अधिकांश कर्मचारि 11 बी सीआईएसएफ चेक पोस्ट के पास अपनी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को खड़ा कर खदानों की ओरअपने ड्यूटी स्थल पर जाते हैं ।
Koअगर चेक पोस्ट के समीप लगी आग ने कर्मचारियों के निजी वाहनों को अपनी चपेट में लिया होतातो एक बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था । खदानों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सीआईएसएफ चेक पोस्ट से 50 मीटर दूर पर लगी भीषण आग कहीं न कहीं सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देती प्रतीत होती है ।