कल से थम जाएंगे एनएमडीसी किरंदुल में डम्परो के पहिए – कंपनी को होगा अरबों का नुकसान
श्रमिक संघो की 28 -29 को होगी देशव्यापी हड़ताल

किरंदुल – हाईवे – 28 एवं 29 मार्च 2022 को प्रस्तावित दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आव्हान पर एनएमडीसी की किरन्दुल परियोजना में मजदूरों के हितों के लिए संचालित श्रमिक संघ संयुक्त खदान मजदूर संघ एटक किरंदुल ने हड़ताल को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है । विदित हो की संयुक्त राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों इंटक,एटक,एचएमएस,सीटू,एआईयूटीयूसी,टीयूसीसी,एसईडब्लूए,एआईसीसीटीयू,एलपीएफ,यूटीयूसी,एवं राष्ट्रीय फेडरेशनों के आव्हान पर 28 मार्च एवं 29 मार्च 2022 को केंद्र सरकार की मजदूर ,कर्मचारियों और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आव्हान पूरे देश मे रखा गया है ।
राजेश संधू – महासचिव एटक किरंदुल— संयुक्त राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों के आव्हान पर बुलाई गई दो दिवसीय हड़ताल की तैयारी पूरी कर ली गई है ।28 एवं 29 मार्च को किरंदुल परियोजना का उत्पादन जीरो अटेंडेंस के साथ पूरी तरह बंद रहेगा एवं 29 मार्च को नगर बंद के साथ साथ चक्का जाम भी किया जावेगा ।
के साजी – अध्यक्ष – एटक किरंदुल
केंद्र सरकार द्वारा श्रमिक कानूनों में बदलाव एवं सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण तथा एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट के डीमार्जर के विरोध में तथा दैनिक मजदूरी जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय केरल सरकार की तर्ज पर किये जाने जैसे मुद्दों को लेकर हमारी श्रमिक संघ एटक किरंदुल ने दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है ।इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाजपा समर्थित बीकेएमएस यूनियन को छोड़कर सभी ट्रेड यूनियन भाग ले रहे है ।