आज से दो दिन एनएमडीसी का कार्य पूरी तरह रहेगा ठप
मजदूर संगठन अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय धरने पर बैठे हैं, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा ने भी दी समर्थन

बचेली, 28 मार्च (हाईवे चैनल)। आज से 2 दिन तक बैलाडीला लौह अयस्क का उत्पादन रहेगा। ठप्प श्रर्मिक संघों के आवहान पर बचेली किरंदुल की परियोजना में 28-29 मार्च को सभी युनियन के द्वारा हड़ताल पर जाने से लौह अयस्क की खदान मे काम बंद होने से एनएमडीसी को करोड़ों का होगा नुकसान कर्मचारियों को भी दो दिन के वेतन का नुकसान पर श्रर्मिक संघों के आवहान पर 28-29 को राष्ट्रव्यापी आवहान के कारण बचेली किरंदुल स्थित सयुक्त खदान मजदूर संघ एवं इंटक यूनियन के द्वारा संपूर्ण बंद की तैयारी कर ली है खदान बंद रहेगी और 29 को बाजार भी बंद रहेगा। इस राष्ट्रव्यापी बंद को दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा एवं छविन्द्र कर्मा ने भी रैली में शामिल होकर समर्थन दिया। केन्द्र सरकार की देश कर्मचारी मजदूर जनविरोधी नीति के खिलाफ दो दिवसीय 15 सूत्रीय मांग के समर्थन मे देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की तैयारी की जा चुकी है। एनएमडीसी आयरन एंड स्टील प्लांट, नगरनार और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के रणनीतिक विनिवेश के निर्णय को तत्काल वापस लेना। श्रम संहिताओं को समाप्त करना, ईडीएसए को समाप्त करना। संयुक्त किसान मोर्चा के कृषि कानूनों को निरस्त करने के बाद, मांगों के 6 सूत्री चार्टर को स्वीकार करें। किसी भी रूप में निजीकरण बंद करो और एनएमपी को खत्म करो। गैर-आयकर भुगतान करने वाले परिवारों को प्रति माह 7500 रुपये की खाद्य और आय सहायता। मनरेगा के लिए आवंटन में वृद्धि और शहरी क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना का विस्तार। सभी अनौपचारिक क्षेत्र के कामगारों के लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा। आंगनवाड़ी, आशा, मध्याह्न-भोजन अन्य योजना कार्यकर्ताओं के लिए सांविधिक न्यूनतम मजदूरी एवं सामाजिक सुरक्षा लागू हो। महामारी के बीच लोगों की सेवा करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए उचित सुरक्षा और बीमा सुविधाएं। राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए धन कर आदि के माध्यम से अमीरों पर कर लगाकर कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोगिताओं में सार्वजनिक निवेश में वृद्धि। पेट्रोलियम उत्पाद पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में पर्याप्त कमी और मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए ठोस उपाय। ठेका श्रमिकों, योजना श्रमिकों का नियमितीकरण और सभी के लिए समान काम के लिए समान वेतन। एनपीएस को रद्द करना और पुरानी पेंशन की बहाली, कर्मचारी पेंशन योजना के तहत न्यूनतम पेंशन