आज भी एनएमडीसी बचेली में कामकार्य बंद रहा हड़ताल के कारण

बचेली – केंद्र सरकार की मजदूर एवं किसान विरोधी नीति एवं विनिवेश के खिलाफ 28 एवं 29 मार्च 2022 को 2 दिनों का हड़ताल किया जा रहा है जिसमें की 28 मार्च 2022 पहला दिन को एनएमडीसी का उत्पादन पूरी तरह बंद रहा कोई भी कार्य प्लांटो एवं माइनिंग में नहीं हुआ इसी कड़ी में आज 29 मार्च 2022 को भी खदान एवं उत्पादन पूरी तरह ठप रहा साथ- ही बचेली बाजार कोऑपरेटिव स्टोर और पूरी तरह से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रही इसमें व्यापारियों ने अपना पूरा समर्थन दिया एनएमडीसी चेक पोस्ट में काफी संख्या में कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक मजदूर एकत्रित हुए एवं केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई और वहां से रैली के रूप में यह जुलूस पूरे नगर का भ्रमण करते हुए बचेली के लाल मैदान में पहुंची जहां पर कामरेड मनीष कुंजाम कामरेड बल बलवंत कौशल कामरेड शंकर राव कामरेड चमन कुंजाम एवं अन्य कामरेड ने सभा को संबोधित किया एवं केंद्र सरकार पर अपनी नाराजगी व्यक्त की इस सभा में काफी संख्या में बचेली के गणमान्य नागरिक मजदूर साथी ठेका श्रमिक उपस्थित थे ।