किरंदुल परियोजना में जारी हड़ताल से बहुराष्ट्रीय कंपनी आर्सेलर मितल का भी निष्पादन कार्य ठप्प

किरंदुल — हाईवे चैनल –केंद्रीय ट्रेड यूनियनो द्वारा 28 एवं 29 मार्च 2022 को प्रस्तावित दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आव्हान पर एनएमडीसी की किरन्दुल परियोजना में संचालित श्रमिक संघ संयुक्त खदान मजदूर संघ एटक किरंदुल एवं मेटल माइन वर्कर्स यूनियन इंटक किरंदुल ने भी देश व्यापी ट्रेड यूनियनों के आव्हान पर बुलाई गई दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन करते हुए एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना में कर्मचारियों की सहमति से जीरो अटेंडेंस के साथ किरंदुल परियोजना के उत्पादन कार्य को ठप्प करते हुए हड़ताल का आगाज किया है । विदित हो की संयुक्त राष्ट्रीय फेडरेशनों के आव्हान पर 15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आव्हान को मद्दे नजर रखते हुए किरंदुल परियोजना के उत्पादन कार्य को भी बंद रखा गया है । उल्लेखनीय हैं कि एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना से लोह अयस्क की खरीदी कर उक्त लोह अयस्क को चूर्ण का रूप देकर किरंदुल स्थित आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा पाइप लाइन के माध्यम से पानी के द्वारा 267 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वैशाख तक परिवहन कार्य पाइप लाइन के माध्यम से किया जाता है । परंतु एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में हड़ताल के कारण लोह उत्पादन कार्य बंद होने के कारण बहुराष्ट्रीय कंपनी एएमएनएस का लोहचूर्ण परिवहन कार्य बाधित हुआ है ।