स्कूली बस से गिरे बच्चे – सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का निजी स्कूली बस संचालक नहीं कर रहे पालन

किरंदुल — हाइवे चैनल — लोह नगरी किरंदुल में संचालित निजी प्रकाश विद्यालय के स्कूली बच्चों को लेकर जा रही तेज रफ्तार बस से अंबेडकर चौक के समीप सांतवी क्लास के दो बच्चे बस का इमरजेंसी डोर खुल जाने से गिर गए । स्कूली छात्रों के गिर जाने के पश्चात उपस्थित नागरिकों ने तत्काल दोनों बच्चों को इलाज हेतु किरंदुल परियोजना अस्पताल पहुँचाया ।चिंताजनक बात यह है कि दोनों छात्रों के बस से गिर जाने के पश्चात भी बस चालक को इसकी भनक तक नहीं लगी और बस को लेकर चालक बस स्टैंड की ओर बढ़ गया । मौके पर मौजूद स्थानीय पत्रकार राजेन्द्र सक्सेना ने तत्काल दोनो छात्रों को उठाकर अपनी गाड़ी पर उक्त निजी स्कूली बस का पीछा करते हुए निजी स्कूल बस को रोक कर तत्काल किरंदुल थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी ।
घटना की जानकारी मिलते ही किरंदुल थाना प्रभारी ने घटनास्थल पहुंचकर बस में बैठे बाकी स्कूली छात्रों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुँचाया । उल्लेखनीय हैं कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार निजी स्कूली बसों में गवर्नर,सीसीटीवी कैमरा ,खिड़कियों में जाली,जीपीएस ,कंडक्टर की व्यवस्था अनिवार्य है ।
इस संबंध में चर्चा करते हुए किरंदुल थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि प्राथमिक सूचना एफआईआर दर्ज कर ली गई है ।