हाईवे चैनल की खबर का असर किरंदुल पालिका ने की सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था

किरंदुल हाइवे चैनल — छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे अमीर कही जाने वाली 18 वार्डो वाली किरंदुल नगर पालिका परिषद द्वारा इस वर्ष मार्च माह में ही पड़ रही बेसुमार गर्मी से लोहे सी तप रही लोह नगरी किरंदुल में किसी भी वार्ड में किरंदुल नगरपालिका प्रशासन द्वारा राहगीरों के लिए प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई थी । विदित हो कि लोह नगरी किरंदुल में रविवार एवं बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों चोलनार ,पालनार,गुमियापाल,हिरोली,टिकनपाल,आदि आदिवासी क्षेत्रों से ग्रामीण साग सब्जी एवं महुआ का विक्रय करने करीबन 20 किलोमीटर की दूरी तय कर किरंदुल साप्ताहिक बाजार आते है । परंतु उनके एवं निराश्रित लोगों लिए पालिका प्रशासन द्वारा प्याऊ की व्यवस्था नहीं कि गई थी । साथ ही किरंदुल पालिका परिषद द्वारा लगाए गए हैंड पम्पों की मरम्मत कार्य नहीं होने के कारण कई हैंड पंप खराब पड़े हैं जिस कारण भी दूरस्थ अंचलों से आने वाले ग्रामीणों आदिवासियों को बिना प्यास बुझाए ही वापिस लौटना पड़ता है । इस संबंध में चर्चा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन मेरिया ने हाईवे चैनल संवाददाता को बताया था कि बजट के कारण देरी हो रही है परंतु जल्द ही प्याऊ की व्यवस्था हर वार्ड में कर दी जावेगी । हाईवे चैनल समाचार पत्र में 12 अप्रैल को प्रमुखता से छपी खबर के बाद आज किरंदुल नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के स्टेट बैंक चौक,बस स्टैंड एरिया ,एवं वार्ड नं 8 एवं वार्ड नं 9 के मध्य पालिका प्रशासन द्वारा सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था की गई है । इस संबंध में चर्चा करते हुए किरंदुल नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन मेरिया नेकहाकि फिलहाल नगर के तीन क्षेत्रों को चिन्हित कर सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था पालिका द्वारा कर दी गई है । शीघ ही पालिका के अन्य आवागमन वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था कर दी जावेगी ।