ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी के चपेट में आने से युवक बुरी तरह हुआ घायल!

हाइवे चैनल बचेली -बीते बुधवार रात 10.40 के आस पास ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल रात में उपचार के लिए बचेली के अपोलो अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जगदलपुर रीफर कर दिया गया जहाँ से।
विशाखापटनम ले जाया गया! इस घटना में युवक के एक पैर और हाथ में गंभीर चोटे आई है! युवक का नाम विश्वनाथ नाग उम्र 44 वर्ष रेल्वे कॉलोनी के लिंगेश्वर कॉलोनी का रहने वाला है घटना बुधवार रात 10.40 के लगभग बताई जा रही है ज़ब विश्वनाथ अपने कार्यक्षेत्र सी एंड डब्लू ऑफिस से निकलकर डेली रूटीन की तरह लोडिंग में खड़ी मालगाड़ीयों को चेक करने जा रहा था तभी अचानक खड़ी मालगाड़ी पीछे आ गई जिससे युवक विश्वनाथ को सम्भलने का मौका नहीं मिल पाया और उसका एक पैर औऱ हाथ ट्रेन की चपेट में आ गया ! जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया! बता दे की जिस जगह दुर्घटना हुई है वहा बड़ी लापरवाही देखी जा सकती जहाँ पर सी एंड डब्लू का कार्यलय है उसी से लगा हुआ रेल पटरी है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होना लाजमी है! इस घटना से रेलवे को वहा के ऑफिस को रेलवे ट्रेक से थोड़ा दूर बनाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटना ना हो!