भीषण गर्मी से जल रहा छत्तीसगढ़, बलरामपुर में कई जगह नहीं मिल रहा एक बूंद पानी; जानिए हालात

बलरामपुर. इस वक्त पूरा छत्तीसगढ़ भीषण गर्मी से जल रहा है. इस वजह से राज्य में कई जगहों पर कहीं पानी की कमी है तो कहीं एक बूंद भी नसीब नहीं. इस लगातार चढ़ते पारे के बीच न्यूज 18 ने बलरामपुर जिले का अति पिछड़ा इलाका माने जाने वाले नगर पंचायत कुसमी और कुसमी ब्लॉक की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कई इलाकों में दयनीय स्थिति देखने लो मिली. कहीं वॉटर एटीम बंद है, तो कहीं प्याऊ है तो पानी नहीं, कहीं हैंडपंप सूखे हैं, तो कहीं लाल और गंदा पानी निकल रहा है.
न्यूज 18 की टीम जब कुसमी जनपद क्षेत्र के कंजिया ग्राम पंचायत पहुंची तो देखा कि यहां एक टाटा पानी के नाम से वॉटर एटीएम है. यह इस भीषण गर्मी में भी कई दिनो से बंद है. इस वॉटर एटीम से कुसमी शहर के आसपास रहने वाले और थाना सीआरपीएफ कैम्प के लोग पानी लेते हैं. इस भीषण गर्मी में यहां जनपद पंचायत का सिस्टम फैल दिखा. एटीएम के खराब होने की जानकारी न सरपंच ने दी और न सचिव ने. इस मामले में जनपद सीईओ रणवीर साय से बात की तो उन्होंने बताया कि वॉटर एटीएम को जल्द ठीक करा दिया जाएगा.
हैंडपंप से निकला लाल पानी
इस बीच न्यूज 18 कुसमी शहर के बस स्टैण्ड पहुंचा. यहां एक वॉटर एटीएम चालू हालत में दिखा. यहां प्याऊ के लिए नगर पंचायत द्वारा लगाया गया स्टॉल दिखा, जहां कुछ पानी था. लेकिन, इसके पास लगे हैंडपंप पर निकल रहा पानी प्रदूषित और लाल रंग का था. बता दें, हैंडपंप के आसपास गांव के लोग रोज सब्जी बेचते हैं और पीने के लिए इसी पानी पर निर्भर हैं. इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि हैंडपंप काफी पुराना है और इसे समय-समय पर ठीक किया जाता है. इसमें से कुछ देर लाल पानी निकलता है.
यहां भी नहीं मिला पानी
इधर, तहसील एसडीएम कार्यालय में काफी लोग थे. ये लोग पेड़ों की छांव में बैठे थे. लेकिन, यहां हालात दयनीय थे. यहां के मुख्तार कार्यालय में काम कर रहे लोग नें बताया कि पानी की जबरदस्त समस्या है. जनता के लिए न पीने के लिए पानी है न शौचालय के लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Balrampur news, Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2022, 13:47 IST