बस्तर

एक ऐसा लेखापाल जो सेवानिवृति के दस माह बाद भी ले रहा वेतन

हर माह मिल रहा अस्सी हजार वेतन

आज भी है अपने पद पर काबिज

इन्ही के पास है कार्यालय के सभी वित्तीय लेन देन की जिम्मेदारी

भैरमगढ़ जनपद पंचायत का मामला


देवशरण तिवारी

जगदलपुर/भैरमगढ़ । वैसे तो बस्तर में अधिकारियों की मनमानी के नित नए किस्से सुनाई पड़ते हैं। कुछ किस्से अखबारों में छपते हैं, कुछ चालाक अधिकारी अपनी करतूतें लोगों की नजरों से बचा ले जाने में कामयाब हो जाते हैं। मौजूदा मामला बीजापुर जिले का है।सिर्फ इस एक मामले से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बस्तर इलाके में अधिकारी किस कदर बेलगाम और बेखौफ होकर सरकार और सरकारी कायदे कानूनों का मजाक बनाए हुए हैं।

बीजापुर जिले के भैरमगढ़ जनपद पंचायत में कार्यरत लेखापाल को सेवानिवृत हुए एक साल होने को है लेकिन ये लेखापाल आज भी इस दफ्तर के लेखापाल बने हुए हैं और बाकायदा हर महीने अपनी तनख्वाह भी ले रहे हैं।इतना ही नहीं कार्यालय के सभी वित्तीय लेन देन की जिम्मेदारी भी इन्ही महोदय के पास है।इनका नाम डी पी सेन है।ये बीते साल 30जून 2022 को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर लेखापाल के पद से रिटायर हो चुके हैं लेकिन शासन प्रशासन को गुमराह करते हुए इन्हें फिर से इसी दफ्तर में उनके ही पुराने पद पर नियुक्ति दे दी गई है।रिटायरमेंट के बाद भी हर माह अस्सी हजार आठ सौ इंक्यानबे रुपए इनके ऊपर सरकारी खजाने से लुटाए जा रहे हैं।इतना ही नहीं हर महीने इनके वेतन से जीपीएफ की भी कटौती की जा रही है। हर महीने इनके नाम से वेतन भुगतान पत्रक बनाया जा रहा है और आरटीजीएस के माध्यम से वेतन इनके खाते में जमा किया जा रहा है।ऐसा ही एक वेतन भुगतान पत्रक हमारे पास उपलब्ध है।यह पत्रक 2 जनवरी 2023 को बनाया गया है।इस पत्रक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैरमगढ़ जे. आर. अरकरा के हस्ताक्षर है।शाखा प्रबंधक एक्सिस बैंक शाखा भैरमगढ़ को जारी इस भुगतान आदेश में डी. पी. सेन को अगस्त और दिसंबर 2022 के दिए गए वेतन का उल्लेख है।02जनवरी 2023 को जारी इस चेक क्रमांक 008739 के मध्यम से कुल 391378 रुपए विभिन्न कर्मचारियों को वेतन के रूप में दिए गए है।इसी राशि में से डी.पी. सेन के खाता नंबर 11521256711 एवं IFSC कोड SBIN0005492 में 80891.00रुपए के मान से दो माह का वेतन ट्रांसफर किया गया है।यह वेतन अगस्त और दिसंबर 2022 का है।अब सवाल ये है की जो कर्मचारी जून में रिटायर हो चुका है उसे अगस्त और दिसंबर का वेतन क्यों दिया जा रहा है।

बहरहाल जनपद के कर्मचारियों ने भी अपने सी. ई .ओ. साहब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री सहित कई बड़े अधिकारियों से भी की गई है।लेखापाल और सीईओ के पूरे कार्यकाल की जांच कराए जाने की मांग भी उठाई जा रही है।दोनो के ऊपर कई शासकीय योजनाओं में बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितता बरते जाने की शिकायत प्रदेश के मुखिया से की गई है।खबर ये भी है की सीईओ को प्रदेश कांग्रेस के एक बड़े नेता का संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से इन्हें मनमानी करने की खुली छूट दे दी गई है।

शिकायत मिली है जांच जारी है-सीईओ जिलापंचायत बीजापुर

बीजापुर जिला पंचायत के सीईओ रवि कुमार साहू ने हाईवे चैनल को बताया कि भैरमगढ़ जनपद पंचायत में सेवानिवृत लेखापाल डी.पी. सेन को सेवा निवृत्ति के बाद भी लगातार वेतन प्रदान किए जाने की शिकायत मिली है।जांच की जा रही है।दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button