ई रिक्शे से गिरकर डेढ साल के मासूम की मौत का मामला
भोपाल। ईंटखेड़ी थाना इलाके में स्थित लांबाखेड़ा में ई रिक्शे से गिरकर डेढ साल के मासूम की मौत के मामले में पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर…
भोपाल। ईंटखेड़ी थाना इलाके में स्थित लांबाखेड़ा में ई रिक्शे से गिरकर डेढ साल के मासूम की मौत के मामले में पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया की रिक्शा चालक अपने रिक्शे को तेजी और लापरवाही से चला रहा था। उसकी लापरवाही से रिक्शे में अपनी मां की गोद में बैठा मासूम नीचे गिर गया था। चलते ई रिक्शे से सिर के बल गिरने के कारण उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार अनुसार मूल रुप से रीवा निवासी हरिकेश अहिरवार नवीबाग में रहते हुए प्रायवेट काम करते हैं। दो अक्टूबर बुधवार रात वह पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे विदित अहिरवार के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे।
रात करीब साढे दस बजे के आसपास ई रिक्शा लांबाखेड़ा में पहुंचा। विदित मां की गोद में था। अचानक सड़क पर ब्रेकर अथवा गड्ढे के पास ई रिक्शा बहक गया और मां की गोद में बैठा विदित फिसलकर सड़क पर जा गिरा। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। परिजन उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।