पीएम ट्रूडो की अपने ही देश में हो रहा थू-थू, उनके दावों को पुलिस कमिश्नर ने ठुकराया
टोरंटो । कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों को खुद कनाडा पुलिस कमिश्नर माइक डुहेम ने ठुकरा…
टोरंटो । कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों को खुद कनाडा पुलिस कमिश्नर माइक डुहेम ने ठुकरा दिया है। दरअसल पीएम ट्रूडो ने दावा किया था कि निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता है, लेकिन डुहेम के हालिया बयान से यह स्पष्ट हुआ है कि मामले में भारत की भूमिका को लेकर कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं।
जांच कई दिशा में चल रही
हालांकि, डुहेम ने बताया कि उनकी जांच कई दिशा में चल रही है और उन्होंने कहा, हम सुराग और सबूतों के आधार पर बात करते हैं। पुलिस प्रमुख का यह बयान पीएम ट्रूडो के पहले के दावों से असंगत है और कनाडा की पुलिस की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है। निज्जर को खालिस्तान आंदोलन का एक प्रमुख समर्थक माना जाता था, जबकि भारत सरकार ने उसे आतंकवादी करार दिया था। निज्जर की हत्या ने भारतीय और कनाडाई अधिकारियों के बीच संबंधों को और बिगाड़ दिया है, जिससे कूटनीतिक गतिरोध गहरा हो गया है।