छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया दीप प्रज्ज्वलन
कोरबा, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर 2024 को सभी जिला मुख्यालयों एवं प्रमुख नगरों में दीप प्रज्ज्वलन करने की अपील प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने…
कोरबा, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर 2024 को सभी जिला मुख्यालयों एवं प्रमुख नगरों में दीप प्रज्ज्वलन करने की अपील प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों से की थी। इस कड़ी में कोरबा क्षेत्र जिलाधीश अजीत वसंत ने जिलेवासियों से राज्य स्थापना दिवस पर अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलन करने अपील की थी। जिसका जिले में व्यापक असर हुआ। लोगो ने अपने घरों के आँगन में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रंगोली बना दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दिन छत्तीसगढ़ राज्य बनने की खुशी को लोगो ने एक-दूसरे को बधाई, शुभकामनाएं दे और मिठाई खिलाकर भी अभिव्यक्त किया। दीपावली पर्व होने की वजह से राज्य स्थापना की खुशी दुगनी हो गई थी। लोगो ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारा छत्तीसगढ़ लगातार अपनी पहचान स्थापित कर रहा है और यहां के लोग स्वाभिमान के साथ खुशी-खुशी अपने राज्य में रह रहे हैं। राज्यस्थापना के अवसर पर जिले के कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य सरकारी भवनों में रोशनी भी की गई।