आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखो रुपये ऐंठने वाली 2 युवतिया गिरफ्तार
भोपाल। राजधानी भोपाल की महिला थाना पुलिस ने दो ऐसी युवतियो को गिरफ्तार किया है, जो एक विवाहित युवक को आपत्तिजन वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करते हुए उससे करीब 15…
भोपाल। राजधानी भोपाल की महिला थाना पुलिस ने दो ऐसी युवतियो को गिरफ्तार किया है, जो एक विवाहित युवक को आपत्तिजन वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करते हुए उससे करीब 15 लाख की रकम ठग चुकी थी। इसके बाद भी दोनो युवतियों की डिमांड लगातार बढ़ने लगी। परिवार में आर्थिक तंगी होने पर जब पीड़ित की पत्नि ने उससे कारण पूछा तब उसने पत्नि को सारी बात बता दी। पत्नि फौरन ही महिला थाना पहुंची जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपी युवतियो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन 47 वर्षीय विवाहिता ने थाने आकर शिकायत करते हुए बताया कि वह मूल रुप से जिला नरसिंहपुर की रहने वाली है, और फिलहाल निजी काम करने वाले अपने पति और परिवार के साथ शीतल धाम मिसरोद में रहती है। विवाहिता ने पुलिस को आगे बताया की बीते काफी दिनो से उसके पति काम करने के बाद भी आर्थिक रुप से काफी परेशान रहने लगे थे, और परिवार भी आर्थिक तंगी में घिरता जा रहा था। शुरुआत में तो उसने पति से कुछ नहीं पूछा लेकिन लगातार काम करने के बाद भी पैसो की परेशानी और पति के तनाव में रहने के कारण उसने पति से इस संबध में बातचीत की। तब पति ने उसे बताया कि सौम्या उर्फ रश्मि, मोनिका उर्फ रश्मि साहू नाम की दो युवतियो उन्होंने उसके कुछ आपत्तिजन फोटो, वीडियो बना लिए हैं। और इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे और उसके परिवार को समाज में बदनाम करने करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर बार-बार महंगी चीजों और पैसै देने की डिमांड करती रहती है। परिवार की बदनामी के डर से वह उनकी डिमांड पूरी कर रहा था। दोनो युवतियो उससे ब्लैकमेल कर अभी तक 13 से 15 लाख रुपए ले चुकी है। लेकिन अब उसकी हालत इतनी खराब हो गई है, की वह उनकी कोई भी मांग पूरी नहीं कर सकता है। वहीं दोनो वीडियो वायरल करने की धमकी लगातार दे रही है। पति की परेशानी पता चलने पर फरियादिया पत्नि ने आरोपी युवती सौम्या से संपर्क करते हुए अपने पति और परिवार की हालत बताते हुए पति को परेशान न करने की बात कही। इस पर सौम्या ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत की। पुलिस ने बीएनएस की धाराओ 308 (2) (7), 351(4)3(5) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु की। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 15 लाख रुपये ठगने वाली दोनों युवतियों में से सौम्या उर्फ रश्मि को वसुंधरा अपार्टमेंट सुरेंद्र नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल सहित 2 लाख से अधिक की नगदी जप्त की है। पुलिस कार्यवाही से डरी दूसरी यूवती मोनिका उर्फ रश्मि ने देर रात ही थाने आकर सरेंडर कर दिया। पुलिस उनके मोबाइल की जॉच करते हुए आगे की कार्यवाही में जुटी है l