राइस मिल में छापा, छह विभागों के अधिकारियों ने की कार्रवाई
बकावंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राइस मिल में बीती रात छह विभाग के अधिकारियों ने छापा मार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान विभाग को आंध्र प्रदेश…
बकावंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राइस मिल में बीती रात छह विभाग के अधिकारियों ने छापा मार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान विभाग को आंध्र प्रदेश का सरकारी चावल भी राइस मिल से जब्त किया गया है। इस कार्यवाही से अन्य जगहों में हड़कंप मच गई है।
बताया जा रहा है कि बहुत दिनों से विभाग को जानकारी मिल रही थी कि सरगीपाल स्थित नारायण राइस मिल में पीडीएस का चावल उपयोग करने के साथ ही उसका मिलिंग किया जा रहा है। सूचना के बाद से लगातार विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा नजर बनाए हुए रखे थे। बीती रात अचानक से टीम ने नारायण राइस मिल में छापा मार दिया।
इस दौरान टीम को तीन ट्रैकों में चावल मिला। इन चावलों में आंध्र प्रदेश में उपयोग होने वाली पीडीएस चावल भी बरामद किया गया, साथ ही 1650 जुट और प्लास्टिक के खाली बोरे भी बरामद किए हैं। इस कार्यवाही के चलते इस बात को लेकर कहा जा रहा है कि इस राइस मिल के माध्यम से अवैध चावल को खपाने का काम किया जा रहा था। इसके अलावा इस मामले को ना सिर्फ चावल तस्करी से जोड़ा जा रहा है, बल्कि मिलिंग के काले कारोबार से भी जोड़ा जा रहा है, फिलहाल इस मामले में जांच शुरु कर दिया गया है।