बीजेपी नेता ने बताया……………क्यों बिहार मॉडल महाराष्ट्र में लागू नहीं हो सकता 

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर बातचीत जारी है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट)…

बीजेपी नेता ने बताया……………क्यों बिहार मॉडल महाराष्ट्र में लागू नहीं हो सकता 

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर बातचीत जारी है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता एकनाथ शिंदे को राज्य की कमान देने की बात कह रहे हैं। इस बीच, शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्के ने बिहार मॉडल अपनाने की सलाह दी, जिसमें बीजेपी ने चुनाव से पहले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का वादा कर उन्हें सम्मान दिया था। हालांकि, बीजेपी इस विचार से सहमत नहीं है। बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि बिहार मॉडल महाराष्ट्र में लागू नहीं हो सकता। बीजेपी नेता शुक्ला का तर्क था कि बिहार में बीजेपी ने नीतीश को सीएम बनाने की बात चुनाव से पहले कही थी, जबकि महाराष्ट्र में ऐसा कोई वादा नहीं किया था। महाराष्ट्र में बीजेपी का नेतृत्व और आधार मजबूत है, और चुनाव प्रचार में यह कहा गया था कि मुख्यमंत्री का फैसला नतीजों के बाद होगा। इस बयान के बाद शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, और राज्यपाल ने उन्हें केयरटेकर सीएम के रूप में नियुक्त किया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 132 सीटें, शिवसेना ने 57 सीटें और एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं, जिससे महाविकास अघाड़ी को सत्ता में वापसी के लिए इंतजार करना पड़ा।