छत्तीसगढ़-जशपुर में खलिहान में लगी आग, एक बच्चे की मौत और दूसरा बाल-बाल बचा
जशपुर। जशपुर में कुनकुरी थानांतर्गत घटमुण्डा नवाटोली में शनिवार शाम तीन बजे एक हृदय विदारक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। खेलते-खेलते बच्चों की मासूम शरारत ने…
जशपुर।
जशपुर में कुनकुरी थानांतर्गत घटमुण्डा नवाटोली में शनिवार शाम तीन बजे एक हृदय विदारक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। खेलते-खेलते बच्चों की मासूम शरारत ने 7 वर्षीय बालक एल्ड्रियन पिता प्रबोध एक्का की जान ले ली, जबकि उसका साथी अविरल पिता रोहित एक्का बाल-बाल बच गया।
यह दर्दनाक घटना उस समय हुई जब दो बच्चे गांव के पास 4-5 किसानों के संयुक्त खलिहान में खेल रहे थे। खेलते-खेलते किसी एक बच्चे ने माचिस जलाकर पुआल में आग लगा दी। देखते ही देखते तेज हवा के कारण आग ने खलिहान को अपनी चपेट में ले लिया।
मौत के जाल में ऐसे फंसा मासूम
आग लगने पर अविरल किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन एल्ड्रियन खलिहान के अंदर फंस गया। धुएं और आग के बीच दम घुटने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा। आग की खबर सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे और एल्ड्रियन को खलिहान से बाहर निकाला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया, और गांव में शोक का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने दमकल और पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया। एसडीएम नन्द जी पांडे ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। मृतक के पिता प्रबोध एक्का ने थाने में घटना की जानकारी दी, और प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे ने मर्ग पंचनामा की प्रक्रिया शुरू की।वहीं घटनास्थल में दमकलकर्मी पुलिस व गांववालों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। एसडीएम नंदजी पांडे ने इस घटना को बेहद दुखद बताया और ग्रामीणों से अपील की कि वे खलिहानों के पास बच्चों को अकेला न छोड़ें। आग जैसी घटनाओं से बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता बेहद जरूरी है।