नागदा में शराब ठेकेदार के आफिस से 18.30 लाख की डकैती
उज्जैन। बुधवार को पूर्वान्ह में नागदा तहसील मुख्यालय के प्रकाश नगर में शराब ठेकेदार के कार्यालय में एक पूर्व कर्मचारी सहित 5 आरोपियों ने 18.30 लाख की डकैती को अंजाम…
उज्जैन। बुधवार को पूर्वान्ह में नागदा तहसील मुख्यालय के प्रकाश नगर में शराब ठेकेदार के कार्यालय में एक पूर्व कर्मचारी सहित 5 आरोपियों ने 18.30 लाख की डकैती को अंजाम दिया है। आरोपी दो बाईक पर सवार होकर आए थे और उनके पास एक कट्टा और चाकू था। आरोपी जाते समय अपने साथ कार्यालय का डीवीआर भी निकाल कर ले गए हैं।
घटना की जानकारी लगने पर डीआईजी डा.नवनीत भसीन स्थल पर पहुंचे थे। डा. भसीन ने बताया कि फरियादियों से प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि नागदा के प्रकाश नगर की गली में शिवा फूड प्रायवेट लिमिटेड का कार्यालय है फर्म शराब कारोबार करती है । इसके प्रोप्रायटर गौरव जायसवाल हैं। इनके कार्यालय में मैनेजर एवं अन्य कर्मचारी सुबह नकदी रकम की गणना करने के बाद उसे बैग में रखकर जमा करने के लिए तैयार कर रहे थे। इसी बीच सुबह 11.30 बजे दो बाईक पर सवार होकर 5 आरोपी कार्यालय में दाखिल हुए । इनमें से कुछ ने हेलमेट पहन रखी थी और मुंह पर कपडा बांध रखा था, इनके एक साथी के हाथ में कट्टा था और एक के हाथ में चाकू था।
आरोपियों में शामिल एक पुराने कर्मचारी कौशल गुर्जर को पहचान लिया गया है।वह खुले चेहरे ही आया था। आरोपियों ने नकदी रकम से भरे बैग उठाए और बाहर आकर बाईक पर सवार होकर फरार हो गए। आरोपियों में शामिल पूर्व कर्मचारी कौशल गुर्जर ग्वालियर क्षेत्र का रहने वाला है उसने कंपनी में 45-50 दिन काम करने के बाद 18 अक्टूबर को हटा दिया गया था।
आरोपी अपने साथ कार्यालय में लगा सीसी टीवी का डीवीआर भी ले गए हैं। कार्यालय के बाहर गली में लगे सीसी टीवी कैमरा में भी पूर्व कर्मचारी की पहचान हुई है। आसपास के थाना क्षेत्र एवं जिलों की पुलिस के साथ ही सायबर सेल को भी मामले से अवगत करवाते हुए सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं। आरोपी कौशल को लेकर ग्वालियर एसपी से संपर्क कर उन्हें घटना से अवगत करवाते हुए आरोपी के रेकार्ड मांगे गए हैं। नागदा मंडी थाना पुलिस प्रकरण दर्ज कर रहा है।