नए साल में पुलिस महकमे में बड़ी उठापटक के आसार

भोपाल । प्रदेश में नए साल में पुलिस महकमे में भी नए साल में बड़े बदलाव की संभावना है। क्योंकि नए डीजीपी कैलाश मकवाना ने 1 दिसंबर को पदभार ग्रहण…

नए साल में पुलिस महकमे में बड़ी उठापटक के आसार

भोपाल । प्रदेश में नए साल में पुलिस महकमे में भी नए साल में बड़े बदलाव की संभावना है। क्योंकि नए डीजीपी कैलाश मकवाना ने 1 दिसंबर को पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार पुलिस सुधार की दिशा में काम किया है। उन्होंने पुलिस की लगभग सभी शाखाओं की समीक्षा कर ली है। इसके बाद बदवास की संभावना बढ़ गई है। पुलिस महानिदेशक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार रिव्यू बैठकें की है। जहां खामियां हैं, उन्हें निकट भविष्य में सुधारा जाएगा। 2025 में पुलिस सुधार की दिशा में बड़े-बड़े निर्णय होंगे। जिसमें थानों से लेकर पुलिस मुख्यालय में तक बदलाव भी शामिल हैं।
पुलिस में बदलाव की शुरूआत पहले ही महीने में हो जाएगी। सबसे बड़ा बदलाव एक ही जगह लंबे समय से जमे पुलिस अधिकारियों को लेकर होगा। हाल ही में पुलिस मुख्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच करने वाली सरकार की दो प्रमुख एजेंसी लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में व्यापक बदलाव किए हैं। आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारियों एजेंसियों से बाहर किया और प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बेहतर छवि के अधिकारी एवं कर्मचारियों को इन एजेंसियों ने पदस्थ किया है। अब जिलों में भी यही क्रम दोहराया जा सकता है। पीएचक्यू सूत्रों ने बताया कि नए साल के शुरूआत में पुलिस अफसरों की मैदानी पदस्थापना में भी बदलाव की संभावना है। खराब छवि के अधिकारियों का मैदान से हटना तय है। वहीं दूसरी ओर पुलिस के  तबादलों में राजनीतिक दखल कम होगा। इसको लेकर भी मंथन हुआ है।