MP Online से जमा कर सकेंगे बिजली बिल

भोपाल: शहर या जिले में ऐसे कई लोग है जिनके पास या तो मोबाइल है ही नहीं या फिर आधुनिक मोबाइल जिसके माध्यम से बिजली का बिल जमा किया जा…

MP Online से जमा कर सकेंगे बिजली बिल

भोपाल: शहर या जिले में ऐसे कई लोग है जिनके पास या तो मोबाइल है ही नहीं या फिर आधुनिक मोबाइल जिसके माध्यम से बिजली का बिल जमा किया जा सके, लिहाजा ऐसे लोगों को बिजली कंपनी के कार्यालय जाकर ही बिल जमा करना पड़ता है लेकिन अब ऐसे ही उपभोक्ताओं को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से बिजली का बिल जमा करने की सुविधा मिलने वाली है।

अब आपको बिल जमा करने के लिए बिजली कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना होंगे। बिल जमा करने की प्रक्रिया को अत्यधिक आसान बनाने की दिशा में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जल्द ही महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। दरअसल अब जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह यानि इसी महीने से एमपी ऑनलाइन पर भी बिल जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही नये कनेक्शन के लिए भी उपभोक्ता आवेदन कर सकेंगे। बिजली कंपनी नये साल में उपभोक्ताओं को सौगात दे रही है। बिजली उपभोक्ता अब एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भी आवेदन कर नया बिजली कनेक्शन ले सकेंगे।

बता दें कि बिजली कंपनी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसी के चलते यह नई सुविधा भी शुरू की जा रही है। विद्युत वितरण कंपनी ने ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने की सुविधा शुरू करने के लिए एमपी ऑनलाइन से अनुबंध हस्ताक्षरित किया है इस दौरान कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल, निदेशक वाणिज्य सुधीर कुमार श्रीवास्तव और एमपी ऑनलाइन के चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी प्रशांत राठी मौजूद थे।