कुसुमावती गौड़ा भारतीय मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में बनी लेफ्टिनेंट

रायपुर जगदगुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग की 2023 बैच की बीएससी नर्सिंग छात्रा कुसुमावती गौड़ा का भारतीय मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है. कुसुमावती…

कुसुमावती गौड़ा भारतीय मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में बनी लेफ्टिनेंट

रायपुर

जगदगुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग की 2023 बैच की बीएससी नर्सिंग छात्रा कुसुमावती गौड़ा का भारतीय मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है. कुसुमावती की यह शानदार उपलब्धि एक वर्ष की कठिन तैयारी के बाद 2024 में सफलता के रूप में सामने आई है.

कुसुमावती केवल अकादमिक में ही नहीं, बल्कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट रही हैं. उनकी बहुआयामी क्षमताओं ने उन्हें अन्य छात्रों के लिए आदर्श बना दिया और कॉलेज के लिए गर्व का कारण बना. जगदगुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग की निदेशक सुमन त्रिपाठी कहती हैं कि कुसुमावती हमेशा एक असाधारण छात्रा रही हैं, जिन्होंने हर काम में दृढ़ नायकता और जुनून दिखाया. उनकी सफलता उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और उनके परिवार और कॉलेज की ओर से मिले प्रोत्साहन का परिणाम है.

कुसुमावती की यात्रा चुनौतियों से मुक्त नहीं थी. आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद उनके परिवार ने उन्हें पूरी तरह से समर्थन दिया, जिससे वह अपने सपनों को साकार कर सकीं. उनकी सफलता की कहानी संकल्प, महत्वाकांक्षा और लक्ष्य की प्राप्ति में एक सहायक वातावरण के महत्व को साबित करती है.

अपना बीएससी नर्सिंग पूरा करने के बाद कुसुमावती ने MNS परीक्षा की तैयारी के लिए एक वर्ष का कोचिंग लिया. उनका दृढ़ संकल्प तब रंग लाया, जब उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त की और भारतीय मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में लेफ्टिनेंट के रूप में स्थान हासिल किया.

उनके कॉलेज और परिवार ने इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया. श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि कुसुमावती की सफलता कॉलेज के सभी नर्सिंग छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनकी सफलता ने पूरे कॉलेज समुदाय में उम्मीद और संकल्प का संचार किया है. कुसुमावती का चयन उनके करियर के एक नए अध्याय की शुरुआत है, जब वह भारतीय सशस्त्र बलों में एक प्रतिष्ठित और सार्थक मार्ग पर चलने जा रही हैं, और देश की सेवा में अपनी कर्तव्यनिष्ठा और कौशल का योगदान देंगी.