ब्रेकिंग: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश कवासी को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी ईडी…

ब्रेकिंग: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश कवासी को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी ईडी दफ्तर में उनसे तीसरी बार पूछताछ के दौरान हुई. सूत्रों के मुताबिक लखमा को शाम तक कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है। 

इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने उनसे दो बार 8-8 घंटे तक पूछताछ की थी. दफ्तर में घुसने से पहले लखमा ने कहा कि, आज मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसलिए आया हूं. देश कानून से चलता है, अगर वे मुझे कानून के मुताबिक बुलाएंगे तो मैं 25 बार आऊंगा. लखमा ने कहा कि, ईडी के अधिकारी जो भी सवाल पूछेंगे मैं उसका जवाब दूंगा. मैं उनका सम्मान करूंगा. ईडी के अधिकारियों ने कवासी को आज सीए के साथ पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वे अकेले ही ईडी दफ्तर पहुंचे. लखमा ने बताया कि, उनका सीए बाहर गया हुआ है, इसलिए वे नहीं आए हैं।