डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद कार्यकारी आदेशों पर किए साइन, बाइडेन के फैसलों को पलटा

Donald Trump: अमेरिका को डोनाल्ड ट्रंप के रूप में आज नया राष्ट्रपति मिल गया है. चुनाव में बंपर जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल हिल…

डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद कार्यकारी आदेशों पर किए साइन, बाइडेन के फैसलों को पलटा

Donald Trump: अमेरिका को डोनाल्ड ट्रंप के रूप में आज नया राष्ट्रपति मिल गया है. चुनाव में बंपर जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल हिल में राष्ट्रपति पद की शपथ ली. अमेरिका की सरकार में ट्रंप ने दूसरी बार वापसी की है. शपथ लेने के कुछ देर बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कई आदेशों पर साइन किए हैं. इसके अलावा उन्होंने कई सख्त फैसले लिए, जिसकी आशंका पहले से ही जताई जा रही थी. ठीक वैसे ही ट्रंप ने आते ही अपना काम शुरू कर दिया है. उन्होंने लोगों के सामने बाइडेन के फैसलों को पलटने समेत कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए हैं.

क्या होता है कार्यकारी आदेश?
कार्यकारी आदेश व्हाइट हाउस की तरफ से जारी किए जाते हैं और अमेरिकी सरकार की कार्यकारी शाखा को निर्देश देने के लिए उपयोग किए जाते हैं. इन आदेशों के जरिए संघीय एजेंसियों के लिए निर्देश या रिपोर्ट के लिए अनुरोध किया जा सकता है. कार्यकारी आदेशों को प्रभावी बनाने के लिए कांग्रेस या राज्य विधायिका की अनुमति की ज़रूरत नहीं होती है. इसके अलावा कई आदेश आपत्तिजनक भी हो सकते हैं. राष्ट्रपति कार्यकाल उनके की तरफ से जारी किए इन आदेशों को एक विशेष नंबर दिया जाता है. इन्हीं के जरिए इनकी पहचान की जाती है. इसके साथ ही इस आदेश के बाहर ही उसको जारी करने की तारीख और किसने इसे जारी किया है, इस बारे में जानकारी दी जाती है.

अब तक 13 हजार से ज्यादा आदेश हो चुके जारी
कार्यकारी आदेश का चलन अमेरिका में साल 1789 से शुरु हुआ है. यहां हर राष्ट्रपति अपने कार्यकाल में कम से कम एक कार्यकारी आदेश जरूर जारी करता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 13,731 से ज्यादा कार्यकारी आदेश जारी हो चुके हैं.

अब तक किसने कितने कार्यकारी आदेशों पर साइन किए?
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी अब तक प्रेसीडेंसी प्रोजेक्ट के तहत कार्यकारी के आंकड़ों को एकत्रित करती है. इसके अनुसार अब तक अमेरिकी इतिहास में, कई हजार कार्यकारी आदेश हुए हैं. अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन ने अपने कार्यकाल के समय 8 कार्यकारी आदेशों पर साइन किए थे, जबकि 32वें राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डेलानो रूजवेल्ट ने 3,721 कार्यकारी आदेशों पर साइन किए थे. वहीं अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने 220 कार्यकारी आदेशों पर साइन किए थे. अगर बाइडेन की बात की जाए तो उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान केवल 160 आदेशों पर साइन किए थे. कार्यकारी आदेश अक्सर राजनीतिक संदेश देने के बारे में होते हैं.

इन आदेशों पर किए ट्रंप ने साइन
ट्रंप ने शपथ लेने के बाद देश को संबोधित किया, इसके बाद वे ओवल ऑफिस पहुंचे. उन्होंने यहां कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए. इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में बाइडेन सरकार के 78 फैसलों को रद्द कर दिया है. इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सदस्यता से अमेरिका के बाहर निकलने का आदेश भी शामिल हैं. उन्होंने इसके पीछे कोविड-19 को फैलने से रोकने में WHO की विफलता को वजह बताया है. ट्रंप ने दवाओं की कीमतों के कम करने वाले आदेश को भी पलट दिया है. इसके अलावा ट्रम्प ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करने वाले आदेश पर भी साइन किए. 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले के दोषी 1500 लोगों को माफी दी है, जिसकी बात उन्होंने चुनाव के दौरान भी की थी. ट्रंप ने तत्काल प्रभाव से सभी सरकारी कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम को रद्द कर दिया. इस आदेश में रिमोट वर्क पूरी तरह से खत्म करने के प्रावधान को मंजूरी दी गई है.