हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर, भुवनेश्वर और जेवर एयरपोर्ट हवाईअड्डे इंदौर से सीधे जुड़ सकते हैं
इंदौर: इंदौर से लगातार कई शहरों के लिए सीधी उड़ान सुविधा शुरू की जा रही है। दो महीने बाद शुरू हो रहे समर सीजन में इंदौर से भुवनेश्वर और नोएडा…
इंदौर: इंदौर से लगातार कई शहरों के लिए सीधी उड़ान सुविधा शुरू की जा रही है। दो महीने बाद शुरू हो रहे समर सीजन में इंदौर से भुवनेश्वर और नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान शुरू की जा सकती है। इसके लिए एयरलाइंस ने इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन से संपर्क किया है। इससे इंदौर और आसपास के शहरों से ओडिशा और नोएडा जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा और उनका समय भी बचेगा। हालांकि अभी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन एयरलाइंस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से फिलहाल रोजाना 86 फ्लाइट का संचालन हो रहा है। एयरलाइंस ने मार्च से शुरू हो रहे समर सीजन के लिए फ्लाइट का नया शेड्यूल बनाना शुरू कर दिया है। इंदौर से देश के कुछ एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि इंदौर से ओडिशा के लिए कोई सीधी कनेक्टिविटी नहीं है। यहां बड़ी संख्या में लोग पर्यटन, धार्मिक यात्रा के साथ ही व्यापार के लिए जाते हैं। ऐसे में सीधी कनेक्टिविटी से लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा।
श्रद्धालुओं को होगा फायदा
इंदौर से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान शुरू होने से जगन्नाथपुरी जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा फायदा होगा। भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए पहुंच आसान हो जाएगी। सीधी उड़ान से भुवनेश्वर पहुंचने के बाद बस या ट्रेन से यात्रा करके महज डेढ़ घंटे में पुरी पहुंचा जा सकेगा। इससे इंदौर और आसपास के लाखों श्रद्धालुओं के लिए यात्रा आसान हो जाएगी। फिलहाल यात्रियों को इंदौर से चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती है। यह ट्रेन 28 घंटे में पुरी पहुंचाती है।
नोएडा से कनेक्टिविटी होगी आसान
दिल्ली एनसीआर के नजदीक उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर नोएडा में बने जेवर एयरपोर्ट के लिए भी आने वाले महीने में इंदौर से सीधी उड़ान की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए एयरलाइन कंपनियों ने इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन से संपर्क किया है। इसे देखते हुए गर्मी के मौसम में इंदौर से जेवर एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान शुरू की जा सकती है। इससे नोएडा और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र तक यात्रियों की पहुंच आसान हो जाएगी।