Uttarakhand News: कांग्रेस विधायक ने लगाए ‘सीएम धामी जिंदाबाद’ के नारे, जानिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने क्या कहा?
देहरादून: कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो ‘सीएम धामी जिंदाबाद’ के नारे लगा रहा है. इस वीडियो लेकर पूर्व…

देहरादून: कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो ‘सीएम धामी जिंदाबाद’ के नारे लगा रहा है. इस वीडियो लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के विधायकों से प्रदेश के विकास को लेकर पहले ही चर्चा करनी चाहिए थी.
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में अगनेरी मंदिर में चैत्र अष्टमी मेले का शुभारंभ करने पहुंचे थे. इस दौरान वहां कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट मौजूद थे. उन्होंने भरे मंच से सीएम धामी की तारीफ की. कांग्रेस विधायक ने कहा कि सीएम विकास कार्यों में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करते हैं. वीडियो में वे कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्हें सीएम के समर्थन में नारे लगाने में कोई आपत्ति नहीं है.
इस वायरल वीडियो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि उन्हें अपनी पार्टी के विधायकों से प्रदेश के विकास को लेकर पहले ही चर्चा करनी चाहिए थी. क्योंकि अपने तथाकथित आंदोलन में वह जो भी सवाल प्रदेश सरकार से पूछ रहे हैं उनके जवाब तो उन्हें अपने विधायकों से ही मिल जाते. उन्होंने सुझाव दिया कि बेहतर है वह अपने सहयोगी विधायकों से प्रदेश हित में सकारात्मक राजनीति का सबक लें.
देखें वीडियो:-