Uttarakhand News- धामी का कड़ा संदेश: आतंकियों को दिखाया सिंदूर पर आंख उठाने का अंजाम, कहा- तिरंगे के सम्मान में कोई समझौता नहीं….
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को समर्पित तिरंगा यात्रा निकाली। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तिरंगा यात्रा को रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह…

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को समर्पित तिरंगा यात्रा निकाली। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तिरंगा यात्रा को रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं अपनी और उत्तराखंड की जनता की ओर से हमारे भारतीय सशस्त्र बल के जवानों का अभिनंदन करता हूं, प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।
आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मारा
सीएम धामी ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशवासियों को झकझोर कर रख दिया था। जिस तरह से हमारे 26 पर्यटकों को पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने उनका धर्म पूछकर मार डाला।
उसी हमले का जवाब देते हुए हमारी सेना ने अभूतपूर्व साहस दिखाया और आतंकवाद और उसके आकाओं को बता दिया कि भारत की बेटियों के सिंदूर पर आंख उठाने का क्या नतीजा होता है। सीएम धामी ने कहा कि सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम में दुश्मन के नापाक मंसूबों को चकनाचूर कर दिया। हमारे देवभूमि उत्तराखंड के हर एक परिवार में कम से कम एक सदस्य सेना में है।
केंद्र सरकार ने लगतार सेना का मनोबल बढ़ाया। उन्हें हाईटेक हथियार उपलब्ध कराए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को वो सारी सुविधा उपलब्ध कराई, जो आजादी के बाद से किसी भी सरकार ने देने की जहमत नहीं उठाई। इस अभियान ने यह साबित कर दिया कि हम रक्षा के क्षेत में भी आत्मनिर्भर बन रहे है।