ईडी ने सातवें आरोपपत्र पर सीएम केजरीवाल को 12 जुलाई के लिए पेशी का समन जारी किया
नई दिल्ली । आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सातवें आरोपपत्र पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पेशी पर बुलाया है। राउज…
नई दिल्ली । आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सातवें आरोपपत्र पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पेशी पर बुलाया है। राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने सीएम केजरीवाल को 12 जुलाई के लिए पेशी का समन जारी किया है।
अदालत ने आरोपी विनोद चौहान और आशीष माथुर के खिलाफ ईडी के आठ पूरक आरोपपत्र पर भी संज्ञान लिया है। ईडी ने पूरक आरोपपत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) का नाम लिया है। केजरीवाल आबकारी घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार और धन शोधन मामलों में इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी को 21 मार्च को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था। ईडी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल आबकारी घोटाले के सरगना और मुख्य साजिशकर्ता थे और इसके लिए परोक्ष रूप से जिम्मेदार थे।