समस्तीपुर में 52 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
समस्तीपुर । समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर जिले के विभिन्न थानों के 52 पुलिस पदाधिकारियों को जिले के विभिन्न थानों में स्थानान्तरित किया है।…
समस्तीपुर । समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर जिले के विभिन्न थानों के 52 पुलिस पदाधिकारियों को जिले के विभिन्न थानों में स्थानान्तरित किया है। इसमें 22 एसआई, 15 एएसआई, तीन पीएसआई और 12 पीटीसी का तबादला किया है। कहा गया है कि सभी स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को उनके लंबित कांडों का प्रभार थानाध्यक्ष को सौंपते हुये 24 घंटे में नए पदस्थापन स्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया है।
साथ ही सभी थानाध्यक्षों को स्थानान्तरित पुलिस पदाधिकारियों से उनके पास लंबित कांडों का प्रभार 24 घंटे में ग्रहण कर नए पदस्थापन स्थल के लिये प्रस्थान कराने एवं थाना में आने वाले नये पुलिस पदाधिकारियों को कांड का प्रभार देने का आदेश दिया है। कांड का प्रभार दिये बिना प्रस्थान करने वाले के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। इन आदेशों के अनुपालन कराने के लिए संबंधित एसडीपीओ को भी निर्देश दिया है। इसमें महिला थाने में पदास्थापित एसआई सुरेश पासवान, एएसआई भीम प्रसाद यादव, एएसआई हुस्न आरा खातून, पीटीसी मंजू पटेल, पीटीसी रीना देवी व पीटीसी कुमारी सीमा रानी को मुफ्फसिल थाने में स्थानांतरण किया गया है। वहीं वैनी थाने में एसआई पंकज सिंह, एसआई मनोज पासवान, एसआई संदीप कुमार व एएसआई राम अवतार प्रसाद यादव को मुफ्फसिल थाने में स्थानांतरण किया है। मुसरीघरारी थाने में पदस्थापित एएसआई विनय कुमार पांडे का मुफ्फसिल थाने में तबादला किया गया है।