धामी की कावड़ियों के चरण धोना ढकोसला : धीरेंद्र प्रताप

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कांवडियों पर की गई पुष्प वर्षा और उनके चरण धोने को ढकोसला बताया है। धीरेंद्र…

धामी की कावड़ियों के चरण धोना ढकोसला : धीरेंद्र प्रताप

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कांवडियों पर की गई पुष्प वर्षा और उनके चरण धोने को ढकोसला बताया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि 13 से ज्यादा कांवड़ियों की पिछले दो दिनों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में मौत हुई है। राज्य सरकार बेशर्मी से कांवड़ियों की मौत देख रही है, उनके आने-जाने खाने-पीने की कोई व्यवस्था की नहीं है। बस लोकप्रियता पाने के लिए हवाई जहाज से उनके ऊपर पुष्प वर्षा और उनके चरण धोने का ड्रामा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कावड़ियों की जो एक सुव्यवस्थित व्यवस्था उनके आने जाने की होनी चाहिए वह कहीं दिखाई नहीं दे रही। उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ द्वारा झूठी लोकप्रियता पाने का नाटक किया जा रहा है। जिसकी कांग्रेस निंदा करती है। उन्होंने निर्दोष दिवंगत 13 कबाड़ियों की मौत पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री धामी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इन निर्दोष कावड़ियों की मौत के लिए सार्वजनिक माफी मांगने के लिये कहा। उन्होंने कहा की कावड़ियों के परिवारों को 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाये। धीरेंद्र प्रताप ने दोनों मुख्यमंत्री से कहा है कि अभी भी कावड़ यात्रा समाप्त होने में काफी दिन बचे हैं सरकार को चाहिए कि वह युद्ध स्तर पर उनके शांतिपूर्ण आवागमन, भोजन पानी की व्यवस्था की जाये।