21 को भोपाल में बड़ी बैठक, सांसद-विधायक सहित पूरी भाजपा इकट्ठा होगी

भोपाल । भाजपा 21 अगस्त को भोपाल में एक बड़ी बैठक करने जा रही है। बैठक में सभी सांसद और विधायकों को भी बुलाया गया है। बैठक में अगले महीने…

21 को भोपाल में बड़ी बैठक, सांसद-विधायक सहित पूरी भाजपा इकट्ठा होगी

भोपाल । भाजपा 21 अगस्त को भोपाल में एक बड़ी बैठक करने जा रही है। बैठक में सभी सांसद और विधायकों को भी बुलाया गया है। बैठक में अगले महीने से चलने वाले सदस्यता अभियान को लेकर टोलियों को निर्देशित किया जाएगा। जिले की कोर कमेटी यानि बड़े नेताओं को भी बैठक में बुलाया है।
भाजपा में संगठन चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस साल के अंत तक प्रदेश और जिलों के जिलाध्यक्ष तय हो जाएंगे। इसके पहले संगठन में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर दिल्ली में एक बैठक हो चुकी है, जिसमें प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाने के लिए चुने गए नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। बैठक में किस तरह से सदस्यता अभियान चलाना है, इसको लेकर शीर्ष नेतृत्व ने दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके बाद 21 अगस्त को भोपाल में प्रदेश संगठन ने एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली से मिले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जाएगी और सदस्यता अभियान किस तरह से चलाया जाएगा, इसके संबंध में सदस्यता अभियान की टोली को निर्देशित किया जाएगा। बैठक में सभी विधायकों और सांसदों को बुलाया गया है। इसके बाद जिलास्तर पर बैठकें होंगी। पार्टी 1 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू करेगी, जो करीब डेढ़ माह तक चलाया जाएगा। पहले यह अभियान 1 अगस्त से शुरू किए जाने की तैयारी थी, लेकिन इसे एक महीना आगे बढ़ा दिया गया है। इसके बाद स्थानीय समितियों और मंडल स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा व अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। दिसम्बर तक नगर और प्रदेश अध्यक्ष का नाम भी तय हो जाएगा। प्रदेश संगठन ने बैठक में प्रदेश कोर गु्रप, प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, प्रदेश सदस्यता अभियान टोली, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, विधायक, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, नगर और जिले के महामंत्री, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, विभागां के  प्रदेश संयोजक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला सदस्यता अभियान टोली और नगर पालिका अध्यक्षों को बुलाया है।