जगदलपुर
बीटीओए में आमसभा सम्पन्न, चुनाव तिथि 23 मार्च घोषित

किरंदुल/ बचेली -बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के आमसभा सोमवार को गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ।लंबे समय तक बैठक का दौर चला।बैठक में सर्वसम्मति से 23 मार्च को आम चुनाव के लिए दिन घोषित किया गया।बैठक में वर्तमान कमेटी और संस्था के उपस्थित हुए जिसमें पूर्व में जो कमेटी थीं उसे यथावत रहने,मतदाता सूची दावा और आपत्ति 08 मार्च,अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 10 मार्च,प्रत्याशी का फॉर्म खरीदी 11 व 12 मार्च,फॉर्म जमा करने की तिथि 13 व 14 मार्च,नाम वापसी और स्कूटनी 15 मार्च,प्रत्याशी चुनाव चिन्ह आबंटन 16 मार्च तथा 23 मार्च को चुनाव आयोजित करने का निर्णय लिया गया।