महिला फेडरेशन किरंदुल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

किरंदूल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला फेडरेशन किरंदुल के तत्वावधान में प्रति वर्षों की भाँति ही इस वर्ष भी 8 मार्च को प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम किरंदुल महिला संगठन की संरक्षक श्रीमती बसंत रानी संधू ने महिला संगठन के ध्वज का झंडारोहण किया । तत्पश्चात महिलाओं ने महिला दिवस जिंदाबाद रहे के नारों के साथ किरंदुल नगर में भव्य रैली का आयोजन किया । किरंदुल महिला संगठन की रैली श्रमिक संघ संयुक्त खदान मजदूर संघ किरंदुल के प्रांगण से प्रारंभ की गई । किरंदुल नगर के स्थानीय आंध्रा एवं केरला सामाजिक भवन के प्रांगण में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि किरंदुल महिला संगठन की संरक्षक श्रीमती बसंत रानी संधू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद श्रीमती गौतमी बंछोड सचिव प्रेरणा महिला समिति ,भावना सक्सेना पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ,श्रीमती मीरा तिवारी सदस्य भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा ,श्रीमती अनिल राजी मोल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष किरंदुल ने
महिला दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व में आयोजित किए गए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को एवं नगर में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को पृस्कृत किया गया ।