श्रमिक संघ इंटक ने धूमधाम से मनाया महिला दिवस हुए विविध आयोजन

किरंदुल महिला दिवस के उपलक्ष्य में एनएमडीसी की लोह अयस्क की तीनों खदानों डिपॉजिट 14 ,डिपॉजिट 11 सी ,डिपॉजिट 11 बी के खदानों में कार्यरत कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितो के संरक्षण के लिए संचालित श्रमिक संघ मेटल माइन वर्कर्स यूनियन इंटक के तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किरंदुल नगर परिवार की महिलाओं ने श्रमिक संघ मेटल माइन वर्कर्स यूनियन इंटक के प्रांगण से विशाल मशाल रैली का आयोजन किया । महिला की विशाल मशाल जुलूस इंटक किरंदुल के प्रांगण से प्रारंभ होकर बसस्टैंड ,परियोजना विद्यालय,शॉपिंग मॉल से बाबा भीमराव अंबेडकर चौक से होते हुए वापसी इंटक सदन में पहुँचा ।तत्पश्चात इंटक सदन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रमकेमुख्यअतिथि अरुण कुमार सोम अनुविभागीय दंडाधिकारी बड़े बचेली,विशिष्ट अतिथि श्रीमती शारदा दर्रो प्राचार्य शासकीय अरविंद महाविद्यालय किरंदुल ,श्रीमती नीति सिंह शिक्षिका डी ए वी स्कूल किरंदुल ,मीना मंडावी सरपंच कोडेनार पंचायत ने अपने कर कमलों से महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए पूर्व में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अपने कर कमलों से पुरस्कृत किया । इस दौरान किरंदुल इंटक के अध्यक्ष विनोद कुमार कश्यप ,सचिव ए के सिंह ,कार्यालय सचिव राजेन्द्र यादव विशेष रूप से मौजूद रहे । किया गया है ।