ममता बनर्जी ने अतिक्रमण को लेकर रेहड़ी वालों को दिया अल्टीमेटम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में रेहड़ी वालों को बेदखल करना हमारी सरकार का लक्ष्य नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने रेहड़ी-पटरी वालों…

ममता बनर्जी ने अतिक्रमण को लेकर रेहड़ी वालों को दिया अल्टीमेटम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में रेहड़ी वालों को बेदखल करना हमारी सरकार का लक्ष्य नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने रेहड़ी-पटरी वालों को अपने सामान-दुकान के साथ फुटपाथ और सड़क खाली करने के लिए एक महीने का समय भी दिया है। बता दें कि ममता बनर्जी का ये बयान उस वक्त आया है, जब राज्य के कई हिस्सों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में रेहड़ी वालों के अतिक्रमण पर समीक्षा करते हुए इस मामले में सर्वेक्षण करने और 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने के लिए एक समिति का भी गठन किया। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार फेरीवालों के लिए जोन की पहचान करेगी, उनके रहने के लिए घर और उनके सामान रखने के लिए गोदाम बनाने और उन्हें पहचान पत्र जारी करेगी।इस समीक्षा बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष बनर्जी ने कहा, मुझे किसी की आय का स्रोत छीनने या किसी को बेरोजगार करने का कोई अधिकार नहीं है। राज्य में लाखों लोग फेरी लगाकर अपना परिवार चलाते हैं। इस दौरान उन्होंने साफ किया एक महीने तक कोई कार्रवाई नहीं होगी लेकिन इस महीने के दौरान फेरीवालों को फुटपाथ खाली करना होगा। हम एक सर्वेक्षण करेंगे और सरकार देखेगी कि वैध फेरीवालों को कहां रखा जा सकता है।